17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर निकाय चुनाव में 11 हजार सरकारी कर्मियों की लगी ड्यूटी, जानें कब और कहां होगा नामांकन

कानपुर निकाय चुनाव में 11 हजार सरकारी कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. पांच नगरीय निकायों में जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें 56 मतदान केन्द्र और 178 मतदेय स्थल अत्यधिक अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं.

कानपुर. कानपुर नगरीय निकाय चुनाव में 11059 सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. इसमें 10512 कर्मी नगर निगम के 110 वार्डों में ड्यूटी करेंगे. वहीं 421 कर्मियों की ड्यूटी बिल्हौर और घाटमपुर नगर पालिका और 126 कर्मियों को शिवराजपुर और बिठूर नगर पंचायत में लगाया गया है. जिले में दूसरे चरण में चुनाव होगा. इसके लिए पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई है. 17 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री (सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे) शुरू हो जाएगी. जिन्हें 24 मार्च तक भरकर जमा करना होगा. 25 मार्च को पत्रों की जांच होगी. 27 मार्च को नाम वापसी, 28 मार्च को चुनाव चिन्ह आवंटन, 11 अप्रैल को मतदान, 13 अप्रैल को मतगणना होगी.

56 मतदान केंद्र अत्यधिक अतिसंवेदनशील

पांच नगरीय निकायों में जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें 56 मतदान केन्द्र और 178 मतदेय स्थल अत्यधिक अतिसंवेदनशील एवं 154 मतदान केंद्र तथा 573 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं. करीब 206 केंद्र और 611 मतदेय स्थल सामान्य श्रेणी में हैं. रविवार को जिले में होने वाले चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं. जिले के 5 नगरीय निकायों में वर्तमान में कुल 562 मतदान केंद्र तथा 1834 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. जिसमें नगर निगम के 110 वार्डों में 535 मतदान केंद्र और 1752 मतदेय स्थल हैं.

परिषदों में बूथ किए जा रहे तैयार

नगर पालिका परिषद घाटमपुर के 25 वार्डों में 10 केंद्र और 36 मतदेय स्थल बनाए गए है. नगर पालिका परिषद बिल्हौर के 25 वार्डों में 8 केंद्र और 25 मतदेय स्थल बनाए हैं. नगर पंचायत शिवराजपुर के 11 वार्डों में 4 केंद्र और 11 मतदेय स्थल बने हैं. नगर पंचायत बिठूर के 10 वार्डों में 5 केन्द्र और 10 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. जिसमे सबसे ज्यादा गंभीर अतिसंवेदनशील केंद्र नगर निगम के 53 बनाये गए है.

Also Read: कानपुर में हर-हर शंभू… का जलाभिषेक, फिर बजरंगबली का लिया आशीर्वाद और रहमत अली बन गया रितिक शर्मा
नगर निगम मुख्यालय में होंगे नामांकन

निकाय चुनाव के नामांकन की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिले में पांचों निकायों के लिए अलग-अलग नामांकन स्थल चयनित किए गए हैं. नगर निगम और नगर पंचायत बिठूर के प्रत्याशी नगर निगम भवन, मोतीझील में अपना नामांकन करेंगे. नगर पालिका परिषद घाटमपुर के प्रत्याशी तहसील में नामांकन करेंगे. नगर पालिका परिषद बिल्हौर नगर पंचायत शिवराजपुर ब्लाक के प्रत्याशियों का नामांकन बिल्हौर तहसील में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें