PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर. सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजने की तिथि निर्धारित हो गई है. यूपी के 2 करोड़ 20 लाख पात्रों को राशि जून के पहले पखवारे में जारी की जाएगी. जो किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित होगी. ई केवाईसी और भू अभिलेख वाली समस्याओं से पीड़ित किसानों का भी समाधान शिविर लगाकर किया जा रहा है.
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून के आसपास किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जा सकेगी. फिलहाल ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर योजना के लिए किसानों की ई केवाईसी करवाई जा रही है. उनके भू अभिलेखों का सत्यापन करवाया जा रहा है और आधार से बैंक खातों को जुड़वाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ई केवाईसी के 75205 मामलों, भू-अभिलेख के 9903 और आधार को बैंक खातों से जुड़वाने के 80435 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है. इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा.
Also Read: PM Kisan Yojana: खत्म होगा 14वीं किस्त का इंतजार! पीएम किसान योजना को लेकर आ रहा यह अपडेट
बताते चलें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत में प्रदेश में करीब 2 करोड़ 63 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था. इनमें से तमाम किसानों को योजना की पहली, दूसरी, तीसरी किस्तों का लाभ भी मिला. लेकिन जब पात्रों को जांच शुरू हुई तो इनमें से हजारों किसान सरकारी नौकरी वाले और आयकरदाता पाए गए. इसके अलावा कई अन्य कारणों से यह किसान अपात्र घोषित कर दिए गए. अब एक बार फिर से योजना की पात्रता तय करने के लिए किसानों की ई केवाईसी करवाई जा रही है. साथ ही उनके भू-अभिलेखों का सत्यापन करवाया जा रहा है. उनके बैंक खातों को भी आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी