16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: कानपुर से फूंकेंगे पीएम मोदी चुनावी बिगुल? मध्य यूपी और बुंदेलखंड पर बीजेपी की नजर

PM Modi Rally Kanpur: पीएम मोदी की रैली के जरिए बीजेपी की नजर बुंदेलखंड और मध्य यूपी पर है. बीजेपी औरैईया, इटावा, उन्नाव सहित बुंदेलखंड में 2017 की तरह रिजल्ट हासिल करने की तैयारी में है.

यूपी में 2022 के विधान सभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनैतिक दल और उनके नेता अपनी अपनी पार्टी के लिए कमान सभाल चुके हैं. वहीं यूपी के राजनीतिक गलियारों में सियासत का केंद्र बिंदु कानपुर को माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को कानपुर आ रहे है. बीजेपी यहीं से चुनावी शंखनाद करने की तैयारी में है.

इधर, सरकारी कार्यक्रम होने की वजह से नगर आयुक्त शिवशरप्पा जीएन ने पत्र जारी करके निर्देश दिए है कि पीएम के कार्यक्रम तक कोई भी अधिकरी और कर्मचारी अवकाश नही लेगा. शहर में सड़क निर्माण, सफाई जैसे मुददो पर नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. सूत्रों के मुताबिक कानपुर मेट्रो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे और पहली सवारी भी वही करेगें.

इसके अलावा पीएम मोदी हैलट में नवनिर्मित मल्टी सस्पेशलिस्ट ब्लॉक का भी लोकार्पण करेंगे. वही फजलगंज में केंद्रीय भवन का उद्घाटन होना है. साथ ही कानपुर के बहु आयामी प्रोजेक्ट रिंग रोड , न्यू कानपुर सिटी, लिंक गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक सरकारी कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर साउथ स्थित निरालानगर रेलवे मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. 2017 के चुनाव में पीएम मोदी ने यहीं से शंखनाद किया था. इसका असर यह था कि कानपुर से लेकर बुंदेलखंड तक कि सीटों पर भाजपा ने बंपर जीत हासिल हुई थी. भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों में जुट गए है.

बुंदेलखंड और मध्य यूपी पर नजर– पीएम मोदी की रैली के जरिए बीजेपी की नजर बुंदेलखंड और मध्य यूपी पर है. बीजेपी औरैईया, इटावा, उन्नाव सहित बुंदेलखंड में 2017 की तरह रिजल्ट हासिल करने की तैयारी में है. इन दोनों इलाकों में करीब 120 से अधिक सीट है.

Also Read: PM Modi Visit Prayagraj LIVE: पीएम मोदी 1000 करोड़ की सौगातों से महिला सशक्तिकरण को दे रहे धार

इनपुट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें