26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला की भाभी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. कानपुर के कई सियासी दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला की भाभी का भी नाम शामिल है.

उत्तर प्रदेश 2022 के रण में सियासत गरमाई हुई है. वहीं कानपुर से जुड़े कई सियासी दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला की भाभी और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला की पत्नी मधु का नाम प्रमुख है.

सूत्रों के मुताबिक वह किदवई नगर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रही थी और कांग्रेस से टिकट मांग रही थी, लेकिन टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा का दामन थाम लिया.

Also Read: UP Chunav 2022: सपा ने फाफामऊ से जद्दोजहद के बाद अंसार अहमद को घोषित किया उम्मीदवार

वहीं सपा नेता राजकुमारी कुशवाहा, सपा नेता हरेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व चैयरमेन और सपा नेता जगदीपेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया समेत सपा के कई कार्यकर्ताओ ने सपा दामन छोड़ा है. जिसमे सपा जिला उपाध्यक्ष नगर राघवेंद्र चौहान उर्फ भंवर सिंह भी है. युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र बजाज उर्फ मिंटू भी भाजपा में शामिल हो गए है. सभी को सदस्यता समिति के चैयरमैन लक्ष्मी कांत बाजपेई और प्रदेश सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने सदस्यता दिलाई है.

Also Read: बरेली में बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मतदान का दिन, डीएम ने जारी किया यह फरमान

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें