18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, लहराए हथियार, बाबा के बुलडोजर पर रही सबकी निगाह

कानपुर में रामनवमी के मौके पर ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यहां मसवानपुर और रावतपुर इलाके में गुरुवार को राम नवमी के मौके पर यह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान जबरदस्त राम भक्तों की भीड़ जुटी.

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रामनवमी के मौके पर ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यहां मसवानपुर और रावतपुर इलाके में गुरुवार को राम नवमी के मौके पर यह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान जबरदस्त राम भक्तों की भीड़ जुटी. रावतपुर गांव में मौजूद रामलला मंदिर परिसर से लाखों लोग एक साथ मिलकर शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में लोग हॉकी, लाठी, डंडे, फरसे और तलवार और स्टेनगन से लैस दिखे. केवल यही नहीं यात्रा के दौरान कई लोग स्टंट भी करते दिखाई दिए. इस दौरान किसी ने मुंह में पेट्रोल भरकर आग लगाकर स्टंट दिखाया, तो किसी ने 40 फीट लंबे ध्वज को हवा में लहराकर करतब दिखाए.

झाकियों में बाबा का बुलडोजर रहा मुख्य आकर्षण

कानपुर के रावतपुर थाना अंतर्गत गुरुवार को रामभक्तों का जोश देखने लायक था. मसवानपुर हो या रावतपुर का इलाका हर तरफ बस राम भक्त ही नजर आ रहे थे. शोभायात्रा में सभी भगवान की झाकियां थी. रामनवमी के अवसर पर निकली इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. झाकियों में इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा का बुलडोजर रहा. राम नवमी के मौके पर ऐसा पहली बार हुआ है जब बुलडोजर को यात्रा में शामिल किया गया है. रामदरबार की झांकी में तलवार लहराते हुए जय श्रीराम के नारों की गूंज इसी झांकी के पास सबसे तेज सुनाई पड़ी. इस बार मां भारती की भी झांकी को राम नवमी की शोभायात्रा में शामिल किया गया. इसके चारों और भगवा झंडे लहराते नजर आए. शोभा यात्रा के दौरान बीच-बीच में जहां-कहीं देखने वालों की भीड़ जुटती वहां झांकियों से कला का प्रस्तुतीकरण किया जाता.

Undefined
कानपुर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, लहराए हथियार, बाबा के बुलडोजर पर रही सबकी निगाह 3
हनुमान बना कलाकार रहा आकर्षण

शोभा यात्रा के दौरान अपनी कला से हनुमान के वेशभूषा में कला दिखाने वाले एक शख्स ने सबका का मन मोह लिया. लगा साक्षात हनुमान मिल गए हों. बस फिर क्या था, हनुमान की कलाओं से प्रभावित होकर उनकी सेना उनके पीछे-पीछे हो ली. युवा सारे रस्ते उनके इर्द-गिर्द उन्हें घेरे चलते रहे. रामनवमी शोभा यात्रा के मौके पर इस बार बच्चों और महिलाओं का जोश भी सातवें आसमान पर था. छोटे-छोटे बच्चे भी जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भीड़ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दिए. ये छोटे-छोटे बच्चे कहते नजर आए ‘बच्चा-बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का’.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Undefined
कानपुर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, लहराए हथियार, बाबा के बुलडोजर पर रही सबकी निगाह 4
Also Read: Kanpur: गिटार बजाते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा युवक, न्याय की खातिर लगाई गुहार, जानें क्या था मामला…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें