19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी सरकार ने जारी की 66 माफियाओं की लिस्ट, कानपुर कमिश्नरेट की सूची में टॉप 10 माफिया शामिल

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करते हुए बताया कि जिन माफियाओं को सूची मे शामिल किया गया है. उनकी सम्पत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है.उनके करीबियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है.

उत्तर प्रदेश. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के टॉप 10 माफियाओं की लिस्ट जारी कर दी हैं. वहीं बसपा नेता पिन्टू सेंगर हत्याकांड में आरोपित सऊद अख्तर को भी इस टॉप 10 की सूची में शामिल किया गया है. सऊद फिलहाल कानपुर की जेल में बंद है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने 66 माफियाओं लिस्ट जारी की थी. इसके बाद कानपुर कमिश्नरेट ने माफियाओं की लिस्ट को जारी किया है.

संपत्तियों की जुटाई जा रही जानकारी

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करते हुए बताया कि जिन माफियाओं को सूची मे शामिल किया गया है. उनकी सम्पत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है.उनके करीबियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिन्टू सेंगर हत्याकांड में आरोपित सऊद अख्तर के खिलाफ लखनऊ में भी रिपोर्ट दर्ज हैं, जिसमें गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, एनएसए शामिल है. सऊद की गैंगस्टर एक्ट धारा 14(1) के तहत 47 लाख की सम्पत्ति और उसके गिरोह के सदस्यों की 6 करोड़ की सम्पत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा एक करोड़ रुपये कीमत की नौ दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है. अन्य सम्पत्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Also Read: कानपुर: स्थानांतरण के बाद भी केडीए ने नहीं किया कार्यमुक्त, शाषन ने रोका अधिशासी अभियंता का मानदेय
इन लोगों को टॉप 10 माफ़िया किया गया घोषित

बता दें कि कानपुर कमिश्नरेट की टॉप 10 माफ़िया सूची में जाजमऊ से सऊद अख्तर के अलावा थाना अनवरगंज से सईद अहमद उर्फ छोटे भैया, चौबेपुर से विष्णु पाल और गोविंद सैनी, चकेरी से राजा बाबू सोनकर, बजरिया से इसराइल आटेवाला, जाजमऊ से महफूज अख्तर, ग्वालटोली से शौकत अली, बाबूपुरवा से शफीक उर्फ बोल्टू और महाराजपुर से गोल्डन वर्मा का नाम शामिल है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें