13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः कार शोरूम से तिजोरी गायब, 59 लाख रुपए चोरों ने किए पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कानपुरः शोरूम के जनरल मैनेजर कुलगांव निवासी केसरी नंदन ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह कंपनी के चालक प्रशांत ने सूचना दी कि शोरूम में चोरी हो गई है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि पीछे जहां कार वॉशिंग होती है वहां के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यूपीः कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित सनी टोयोटा कार शोरूम में शनिवार रात पीछे के दरवाजे से घुसे दो चोर एकाउंट ऑफिस का ताला तोड़कर तिजोरी को पार कर दिया. चोर तिजोरी को पास के खेत तक ले गए और लॉक तोड़कर 59 लाख रुपए चुरा लिए. वहीं शोरूम के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए दो चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में चोर शोरूम में घूमते नजर आ रहे हैं. जनरल मैनेजर की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

फोरेंसिक टीम ने लिए फिंगरप्रिंट

शोरूम के जनरल मैनेजर कुलगांव निवासी केसरी नंदन ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह कंपनी के चालक प्रशांत ने सूचना दी कि शोरूम में चोरी हो गई है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि पीछे जहां कार वॉशिंग होती है. वहां के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने जाच पड़ताल शुरू की. चोरी की वारदात की जानकारी लगते ही डीसीपी पूर्वी रवींद्र कुमार ने फोर्स के साथ घटनास्थल की जांच करने पहुचे. फोरेंसिक टीम ने टूटी तिजोरी और दरवाजों से फिंगर प्रिंट लिए हैं.

Also Read: कानपुर में तेज आंधी से अलरैबर टेनरी की गिरी दीवार, काम कर रहे 6 मजदूर मलबे में दबे
मैनेजर की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में वाशिंग एरिया से शनिवार रात दो बजे दो चोर घुसते दिखे हैं. तिजोरी खेत से बरामद कर ली गई है. क्षेत्र के आधा दर्जन संदिग्धों को उठाया गया है. कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है. थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि केसरी नंदन की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है.घटना के जल्द ही खुलासा करने के लिए उन्होंने कहा है.

रिपोर्टः आयुष, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें