Kanpur News: कानपुर से मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए जीजा-साले की भगदड़ मचने से मौत हो गई. इनकी पहचान पनकी गंगागंज के रहने वाले महेंद्र और बिधनू काकाेरी के रहने वाले नरेंद्र कश्यप के रूप में हुई है. दोनोंं आठ-नौ लोगों के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे.
दोनों लोग रिश्ते में जीजा साले थे. कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के अन्य छह लोगों के साथ गए थे. साथ गए लोगों ने सुबह फोन कर घर पर दोनों की हादसे में मौत की जानकारी दी.
Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर में सपा को बड़ा झटका, हाजी सुहैल ने ‘साइकिल’ छोड़ थामा ‘हाथ’
गौरतलब है कि, नए साल पर माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ मचने के कारण 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मृतकों में से 11 की पहचान कर ली गई हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के छह लोगों की पहचान की गई है. घायलों को बाणगंगा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कहा कहा, माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. मां आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!
जम्मू में मां वैष्णो देवी धाम पर हुई भगदड़ में गाजियाबाद की रहने वाली श्वेता सिंह की भी मौत हो गई है. श्वेता अपनी बड़ी बहन के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गई थीं. उनकी मौत की सूचना मिलते ही बड़े भाई राकेश कुमार सिंह जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वह श्वेता के शव को लाने गए हैं.
Also Read: Ghaziabad News: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, गाजियाबाद की श्वेता सहित 12 लोगों की मौत
इनपुट- आयुष तिवारी, कानपुर