17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में UP बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन के दौरान कक्ष में मोबाइल ले जाने पर रोक, परीक्षकों ने किया हंगामा

कानपुर में मूल्यांकन के लिए सेंटर पर उप नियंत्रक, ऑब्जर्वर ,व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. इस दौरान शिक्षकों को मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल ले जाने से रोक दिया. इस पर शिक्षकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

कानपुर. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कानपुर में 5 केंद्रों में शनिवार से शुरू हो गया है. पहले दिन मूल्यांकन बहिष्कार की घोषणा के कारण 55.54% परीक्षक और 33.84 % उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे. वहीं पर चिको को मूल्यांकन के दौरान मोबाइल ले जाने पर रोकने पर हंगामा भी हुआ. कानपुर में दो केंद्र पर इंटर और तीन केंद्रों पर हाई स्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. जीआईसी चुन्नीगंज हाई स्कूल का सेंटर है. यहां की दो विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन परिसर में ही बने जीजीआईसी चुन्नीगंज में किया जा रहा है. वहीं शिक्षक विधायक ने मूल्यांकन बहिष्कार की अपील की थी जो कि जारी रही.

शख्ती से शिक्षक हुए परेशान

कानपुर में मूल्यांकन के लिए सेंटर पर उप नियंत्रक, ऑब्जर्वर ,व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. डीएवी में उप नियंत्रक शैलेंद्र मोहन और स्टैटिक मजिस्ट्रेट अजय पाठक ने शिक्षकों को मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल ले जाने से रोक दिया. यही अन्य सेंटरों पर भी कहा गया इस पर शिक्षकों ने हंगामा शुरू कर दिया. पहले दिन तो प्रधान परीक्षकों को10- 10 कॉपियों का मूल्यांकन किया.

Also Read: UP News: 195 देश के लोगों की सेहत को सुधार रही ‘दवा मेड इन इंडिया’, CM योगी के सलाहकार ने बताई उपलब्धियां
अब तक कुल 7934 कॉपियों का हुआ मूल्यांकन

कानपुर के पांचों सीटों पर कुल 3365 में 1869 परीक्षक अनुपस्थित रहे. उप प्रधान परीक्षकों में 345 में से 134 नही आए. बता दें कि तय अवधि में कानपुर में कुल 8 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है. पहले डिब 7934 कॉपियों का मूल्यांकन हो सका. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि पहले दिन अपेक्षा के अनुरूप मूल्यांकन हुआ है. जो उप प्रधान परीक्षक(डीएचई) नहीं आ रहे हैं उनके स्थान पर परीक्षकों के बीच से ही उनको डीएचई बनाकर मूल्यांकन की शुरुआत कर दी गई. जिनकी ड्यूटी लगी उन्हें मूल्यांकन करना होगा. जो गैर हाजिर है, उनके बारे में बोर्ड को रोज जानकारी भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें