17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav 2023: सपा को जिताने सड़क पर उतरीं मुलायम की बड़ी बहू, कानपुर में डिंपल यादव का पहला रोड शो…

मुलायम सिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव सोमवार को कानपुर पहुंची. यहां पर उन्होंने सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुईं.

कानपुर. मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव सोमवार को कानपुर पहुची. यहां पर उन्होंने सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुई. मीडिया से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में सपा की जीत होगी. जनता हमारे साथ हैं. सपा ही सही मायने में प्रदेश का विकास कर सकती है. मतदाता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाले है. इस बार पूरब से लेकर पश्चिम तक सिर्फ साइकिल चलेगी. बता दें कि कानपुर मेंडिंपल यादव का रोड शो 2 बजे से शुरू होना था. लेकिन देर से पहुंचने के कारण 2 घंटे की देरी यानी शाम 4 बजे से शुरू हुआ है. रोड शो 4 घंटे तक चलेगा. इसकी शुरुआत किदवईनगर चौराहा से हुई.

कार्यकर्ताओं ने किया डिंपल का स्वागत

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी के रथ के अंदर से हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी आज कानपुर में तीन स्थानों पर जनसभाएं किया. शिवपाल सिंह यादव रविदासपुरम, सनिगवां और चकेरी में सभा को संबोधित किया. डिंपल के साथ महापौर प्रत्याशी वंदना भी मौजूद रही.

डिंपल यादव के साथ सपा के रथ में महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई भी मौजूद रही. बताते चले कि निकाय चुनाव में प्रचार समाप्त होने के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है. मंगलवार की शाम 5 बजे से प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 9 मई को अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में रोड शो करेंगे. किदवई नगर ने योगी जनता को संबोधित भी करेंगे.

Also Read: कानपुर में 9 मई को अखिलेश और योगी होंगे आमने-सामने, जनसभा के साथ होगा रोड शो…
इस रूट से निकल रहा डिंपल का रोड शो

डिंपल यादब का रोड शो बाबूपुरवा, साइट नं.-1, सोटे वाला मंदिर, किदवई नगर थाना, जूही डिपो और गोपाल तिराहा पहुंचेगा. उसके बाद आगे बढ़ते हुए पॉपुलर धर्मकांटा, निरंकारी चौराहा, चावला चौराहा, सीटीआई चौराहा, सचान गेस्ट हाउस आएगा. यहां से कर्रही गुलाबी बिल्डिंग, वैष्णो माता मंदिर, बसंत विहार रोड होते हुए दासू कुआं पर आकर समाप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें