10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav: कानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी के पति को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती, हमलावर फरार

कानपुर में अपराधियों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये.

कानपुर. कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर नगरपालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार के पति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. घटना के बाद हमलावर फरार हो गये. गोली लगने के बाद घायल को सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया. जहां पर प्राथमिकी इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. यह घटना कानपुर के घाटमपुर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार घाटमपुर निवासी गजराज यादव उर्फ पप्पू दूधिया की पत्नी स्नेहलता यादव घाटपुर नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार है. घर से 100 मीटर आगे एक कुएं के पास स्कूटी सवार नकाबपोश दो युवकों ने गोली मारी है. गोली उनके दाएं हाथ में लगी है. वह मौके पर ही जख्मी होकर गिर गए.

कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया

कानपुर के घाटमपुर से प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति को गोली मारी गयी है. हालांकि अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. स्नेहलता यादव निर्दलीय प्रत्याशी है. इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि यूपी के 38 जिलों में आज निकाय चुनाव का मतदान जारी है. इस दौरान कई जिलों से मारपीट की खबर आ रही है. कन्नौज नगर पालिका परिषद के भोलानाथ धर्मशाला पोलिंग बूथ पर मतदान करने गए मुस्लिम समाज के मतदाताओं के साथ सत्तापक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट की गयी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है.

Also Read: UP Nikay Chunav Live: यूपी के 38 जिलों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, जानें कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान
सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा से की गयी अभद्रता

बुलंदशहर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा से अभद्रता की गयी है. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा रोते हुए वीडियो में दिख रही है. यह मामला यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल बूथ का है. अर्चना पांडा नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें