13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद गंगा उफान पर, कानपुर में रेड अलर्ट से ऊपर पहुंचा जल स्तर

heavy rain on the mountains kanpur ganga river water level cross red alert avi

पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद यूपी के कई जिलों में गंगा नदी उफान पर है. नरौरा बांध से 12 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कानपुर में गंगा का जलस्तर रेड अलर्ट को पार कर गया है, जिससे कटरी क्षेत्र फसलें जलमग्न हो गईं और आसपास के क्षेत्रों में पानी घुस गया है. वहीं बाढ़ की वजह से इलाके में आवागमन के लिए नावों का परिचालन शुरू किया गया है.

इधर, गंगा (Ganga) के उफान के बाद गांव के लोग सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. वहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी बाढ़ से पीड़ित क्षेत्रों में पहुँच रहे है. कानपुर में गंगा के जलस्तर में 112 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर प्रशासन ने जल पुलिस और गोताखोरों की भी तैनाती कर दी है. वहीं गंगा की किनारे बसे गांव बिठूर,परियल, छोटा मंगलपुर, चंपापूर्वा कटरी,गंगाघाट के मोहल्ले के रहने वालों को अलर्ट कर दिया है, प्रशासन गंगा किनारे वाले लोगो को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का कार्य कर रहा है.

मौसम विभाग ने एक सूचना के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में पिछले दिनों भारी बारिश दर्ज की गई थी.

Also Read: Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा जीका वायरस जांच केंद्र, दिल्ली के डॉक्टरों ने लैब का किया निरीक्षण

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें