15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T-20 League : रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी से जीती मेरठ मेवरिक्स, सुपर ओवर में जड़े लगातार तीन छक्के

ग्रीन पार्क में गुरुवार को दूसरा मुकाबला काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला गया.दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर मेरठ मेवरिक्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

UP T-20 League : यूपी T20 लीग के दूसरे दिन गुरुवार को दो मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए पहला मुकाबला गोरखपुर लॉयन्स बनाम लखनऊ फॉल्कंस के बीच दोपहर 3:30 बजे से हुआ. वही दूसरा मुकाबला काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स के बीच शाम 7:30 बजे से हुआ. ग्रीन पार्क में दोनों ही मुकाबला संघर्ष के हुए,दोनों ही मुकाबलों में सुपर ओवर में टीमों की जीत हुई. पहला मुकाबला गोरखपुर लॉयन्स और लखनऊ फॉल्कंस के बीच हुआ.जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फॉल्कंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर गोरखपुर लॉयन्स को 184 रन का लक्ष्य दिया.

हालांकि लखनऊ फॉल्कन्स के 183 रन के जवाब में गोरखपुर लॉयन्स भी 20 ओवर में 183 रन ही बना सके.जिसके बाद मैच सुपर ओवर में तब्दील हो गया. वही दूसरा मुकाबला काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला गया. दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर मेरठ में वृक्ष ने बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाकर काशी रुद्राक्ष को 182 रन का लक्ष्य दिया, तो वहीं इसके जवाब में काशी रुद्रांश ने भी 20 ओवर में 181 रन बनाए.यह भी मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा.

दोनों मुकाबलों में  सुपर ओवर में हुई जीत

बता दे कि पहला मुकाबला गोरखपुर लाइंस और लखनऊ फॉल्कन्स के बीच हुआ.जिसमें सुपर ओवर में गोरखपुर लॉयंस ने 1 ओवर में 8 रन बनाए. जिसके जवाब में लखनऊ फॉल्कन्स ने सुपर ओवर की 2 गेंद शेष के साथ ही 12 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इसी तरह दूसरे मुकाबले में काशी रुद्रांश ने सुपर ओवर में 16 रन बनाकर के मेरठ मेवरिक्स को 17 रन का लक्ष्य दिया.वहीं मेरठ मेवरिक्स ने रिंकू सिंह को मैदान में उतारकर काशी रुद्रांश को लगातार तीन छक्के मार कर सीरीज को अपने नाम किया. हालांकि मैन ऑफ द मैच मेरठ मेवरिक्स के कप्तान माधव कौशिक को मिला.

Also Read: UP T-20 League : सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को हराया, 4 रन से जीता मैच…
आईपीएल के बाद रिंकू सिंह ने ग्रीन पार्क में लगाए छक्के

रिंकू सिंह ने एक बार फिर दे आईपीएल में खेली गयी छक्कों की बरसात का नजारा ग्रीनपार्क में चल रही यूपी टी-20 लीग में दिखाया.सुपर ओवर में रिकू ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर मेरठ मेवरिक्स को काशी रुद्रांश के खिलाफ शानदार जीत दिलायी. सुपर ओवर में काशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर करन शर्मा 10, मो. शरीम के नाबाद 6रनों की मदद से एक विकेट पर 16 रन बनाए.जबकि शिवम बंसल बिना गेंद खेले नाबाद लौटे.जवाब में रिंकू सिंह ने शिवा सिंह की पहली गेंद डॉट खेलने के बाद अगली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर 18 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। इससे पहले मेरठ ने पहले बल्लेबाजी कर २० ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए.जवाब में काशी की टीम भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर181 रन ही बना सकी थी.

Also Read: UP T-20 League : नोएडा सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी कर सीरीज अपने नाम की,17 रन से कानपुर सुपरस्टार्स हारा…
काशी की टीम की शुरुआत बेहद खराब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई. ओपनर प्रियांशु पाण्डेय बिना खाता खोले पूर्णांक त्यागी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.पांच रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद करन शर्मा और शिवम बंसल ने 113 रनों की शतकीय साझेदारी कर अपने-अपने पचासे भी पूरे किये. इस साझेदारी को वैभव चौधरी ने तोडऩे के साथ ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखायी.वैभव ने पहले करन को 58 रनों पर फिर शिवम को 57 रनों पर आउट किया.करन ने अपनी पारी के लिये 44 गेंदों का सामना किया जिसमें पांच चौके व दो छक्के शामिल रहे.वहीं शिवम ने 41 गेंदें खेली जिसमें तीन चौके व तीन छक्के जड़े.इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से पहले मैच को कांटे की स्थिति तक पहुंचा दिया.

19 वें ओवर में प्रिंस यादव 12 रन बनाकर योगेंद्र का शिकार हुए. आखिरी ओवर में काशी को जीत के लिये 17 रनों की जरूरत थी लेकिन पूर्णांक त्यागी ने पहली गेंद पर शिवा सिंह को एक रन पर और दूसरी गेंद पर पर्व सिंह को शून्य पर पवेलियन भेज मैच मेरठ में पाले में लाने का पूरा प्रयास किया लेकिन विकेट पर उतरे मो. शरीम ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का तथा पांचवीं पर चौका मारकर मैच बराबरी पर ला दिया.लेकिन आखिरी गेंद पर अंकुर मलिक 28 रन पर आउट हुए और मैच सुपरओवर में पहुंच गया. मो. शरीम चार गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.मेरठ की तरफ से पुर्णांक त्यागी और वैभव चौधरी ने दो-दो, योगेंद्र ने एक विकेट लिया

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स ने सधी शुरुआत की.मेरठ का पहला विकेट 28रनों पर स्वास्तिक चिकारा के रूप में गिरा शिवा सिंह ने चिकारा को आठ रनों पर क्लीन बोल्ड किया.मेरठ को दूसरा झटका भी शिवा सिंह ने ओपनर शोएब सिद्दीकी (24) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बाद कप्तान माधव कौशिक का साथ देने स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह आए लेकिन रिंकू ग्रीनपार्क में चल नहीं पाए और पारी के 12 वें ओवर में 15रन बनाकर पर्व सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.इस समय मेरठ का स्कोर 95 रन था.चौथे विकेट के लिए कप्तान माधव कौशिक व उवैश अहमद के बीच 36 रन की साझेदारी हुई. अहमद को 17रनों पर अटल बिहारी राय ने एलबीडब्ल्यू किया.16वें ओवर में मेरठ ने यह विकेट 131 रन पर खोया. अंतिम चार ओवरों में 50 रन और जोडक़र मेरठ 20 ओवरों में 4विकेट 181 का स्कोर खड़ा किया. माधव कौशिक ने 52 गेंदों पर 87 रन की नाबाद अद्र्धशतकीय पारी खेली.दिव्यांश जोशी ने नाबाद 17 रन बनाए.काशी रुद्रांश की ओर से शिवा सिंह ने 21 रन देकर दो, पर्व सिंह और अटल बिहारी राय ने एक-एक विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें