12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Cricket T20 League: यूपी टी-20 लीग का लोगो हुआ लांच, सुरेश रैना बने ब्रांड एंबेसडर

यूपी टी-20 लीग का ऑफिशियल लोगो लांच हो गया है. वहीं यूपीसीए ने सुरेश रैना को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. अब 20 अगस्त को छह फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन पर्चियों से करेंगी.

UP Cricket T20 League: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से होने वाली यूपी टी-20 लीग का ऑफिशियल लोगो लांच हो गया है. अब 20 अगस्त को छह फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन पर्चियों से करेंगी. अब यह फ्रेंचाइजी 20 को लखनऊ में खिलाड़ियों व कोच स्टाफ का चयन करेंगी. वहीं यूपीसीए ने सुरेश रैना को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

यूपी लीग का मैनेजमेंट संभालने वाली कंपनी परफेक्ट पिच इवेंट एंड स्पोर्ट्स प्रा. लि. के रचित कनौजिया के मुताबिक टी-20 लीग का आधिकारिक लोगो लांच कर दिया गया है. इस लीग के नाम से ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में आईडी भी बनायी गयी है. वहीं लीग की ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. हालांकि इसमें कौन मेहमान व कलाकार आयेगा अभी यह तय नहीं हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो सकते है शामिल

यूपीसीए के सूत्रों की माने तो 16 सितंबर को लीग के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जा सकता है. सीएम की हामी मिलने के बाद ही तय होगा. 20 अगस्त को हर फ्रेंचाइजी अपने 25-25 खिलाड़ियों को चुनेगी.

यह हुई टीम की नीलामी

यूपी टी-20 लीग में टीमों की नीलामी में सबसे बड़ी बोली कानपुर टीम के लिए लगी थी जिसे लगभग 7.25 करोड़ में वी कार्प फ्लेवर्स प्राइवेट लि.(विमल पान मसाला) ने खरीदा है. वहीं, सबसे सस्ती टीम लखनऊ की बिकी, जिसे 5.25 करोड़ रुपये में ज्वाइंट वेंचर ऑफ इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्रा. लि.एंड जीसी कंस्ट्रशन एंड डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा. बता दें कि करीब 7.25 करोड़ में कानपुर की टीम बिकी.

इसके बाद वाराणसी की टीम को 6.50 करोड़ में जेके समूह ने खरीदा. गोरखपुर की टीम को छह करोड़ में गौर संस ने लिया, गौतमबुद्ध नगर की टीम 5.75 करोड़ में एनर्जी सॉल्युशन ने खरीदी और मेरठ की टीम को 5.50 करोड़ में ज्वाइंट वेंचर ऑफ एविएशन इंडिया प्रा.लि. ने लिया है.

Also Read: UP Cricket T20 League: यूपी टी-20 लीग की टीमों में कानपुर की बोली सबसे महंगी, लखनऊ सस्ते में बिका
30 अगस्त से शुरुआत

लीग का रंगारंग आगाज ग्रीन पार्क में 30 अगस्त को होगा. समापन 16 सितंबर को होगा. शुभारंभ, सेमीफाइनल और फाइनल छोड़कर बाकी दिन दो-दो मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला दोपहर तीन से 7:30 बजे तक होगा. वहीं दूसरा आठ बजे से 11:30 बजे रात तक चलेगा. खिलाड़ियों की नीलामी 20 अगस्त को लखनऊ में होगी. तीन पूल बनाकर इन्हें चुना जाएगा. प्रदेश में आईपीएल की तरह पहली बार यूपी टी-20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने वाली छह टीमों के लिए कुल आठ कंपनियों ने बिड डाली थी.

हर दिन दो मैच होगा

यूपी टी-20 लीग में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मिलाकर 33 मैच होने हैं. इसलिए यूपीसीए एक दिन में दो मैच कराएगा. इसका शेड्यूल 20 अगस्त के बाद जारी होगा. इसलिए मुकाबले डे और नाइट दोनों ही होंगे. ग्रीनपार्क में फ्लड लाइट की टेस्टिंग शुरू हो गई है. खराब बल्ब बदले जा रहे हैं, जिससे मैच में किसी तरह की दिक्कत न हो. ग्रीनपार्क में होने वाली यूपी टी-20 लीग में दर्शकों की इंट्री फ्री होगी. सभी मैच सफेद बाल से खेले जाएंगे. दर्शकों को धूप से बचाने के लिए कई गैलरी खोली जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें