29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युजवेंद्र चहल को एशिया कप की टीम से बाहर रखना चयनकर्ताओं की बड़ी भूल, UP T20 लीग में बोले सुरेश रैना

यूपी टी-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना से जब पूछा गया कि उनको मौजूदा खिलाड़ियों में अपनी छवि किसमें दिखती है, तो उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. जब वह खेलते हैं, तो अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि टीम इंडिया में रिंकू सिंह बहुत आगे तक खेलेंगे.

Kanpur: यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) के ब्रांड एंबेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि एशिया कप 2023 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को न लेना सेलेक्टर्स की बड़ी भूल है.

दरअसल युजवेंद्र चहल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम को जरूरत पर विकेट दिलाते हैं. दाएं हाथ के लेग ब्रेक गुगली इस गेंदबाज ने कई बार टीम को संकट से उभरा है और वनडे में उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. उन्होंने 72 मैचों में 121 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी 5.26 है. वह वनडे में पांच बार 4 विकेट और दो बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. युजवेंद्र चहल को एशिया कप से बाहर रखने की कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आलोचना की है. सुरेश रैना भी इसी तरह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

वर्ल्ड कप 2023 में खिलाड़ियों को लेकर सुरेश रैना ने कहा कि टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को जरूर खेलना चाहिए. हम वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे. रविवार देर शाम कानपुर के ग्रीन पार्क पहुंचे सुरेश रैना ने कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars) और लखनऊ फॉल्कंस (Lucknow Falcons) के बीच खेले गए मैच से पहले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

सुरेश रैना ने कहा कि लीग बहुत तगड़ी चल रही है. यूपी टी-20 लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा, यशवर्धन, सिद्धार्थ सरवन यादव, समीर रिजवी की प्रतिभा को सराहनीय बताते हुए सुरेश रैना ने इन्हें भविष्य का सितारा बताया. दरअसल यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण में कुल छह टीमें खेल रही हैं. ये टीमें उत्तर प्रदेश के छह शहरों के नाम पर बनाई गई हैं. इस तरह ये लीग उत्तर प्रदेश के शहरों का भी प्रमोशन कर रही हैं.

सुरेश रैना ने कहा कि इस तरह की लीग ने उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने का सुनहरा मौका दिया है. इस में धमाल मचाकर कई प्लेयर्स को प्रदेश की टीम में जगह बनाने का मौका मिल सकेगा. इस लीग में नए और युवा बल्लेबाज शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, तो उदीयमान तेज व स्पिन गेंदबाज भी क्रिकेट के आकाश पर सितारा बनकर अपनी चमक बिखेर रहें हैं.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ शेयर कर रहे ड्रेसिंग रूम

सुरेश रैना ने कहा कि लीग में देश के लिए खेल चुके भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा जैसे खिलाड़ियों के साथ युवा क्रिकेटर ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं, जिससे भी उनको क्रिकेट की बारीकियां सीखने का अवसर मिल रहा है. आईपीएल की कामयाबी के बाद अब हर देश ने अपनी लीग की शुरुआत कर दी है.

मशहूर टी-20 लीग दिन-दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है. वहीं,सुरेश रैना ने दर्शकों की उपस्थिति देखकर खुशी जताई और कहा कि जब ऐसे मैचों में इतने दर्शक आते हैं तो खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है. आने वाले समय में इन्हीं प्लेयर्स में कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाएगा. उन्होंने कहा कि लीग आने वाले दिनों में और फेमस होगी, जिसका श्रेय यूपीसीए के प्रबंधन को जाएगा।.

रिंकू सिंह में खुद को देखते हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना से जब पूछा गया कि उनको मौजूदा खिलाड़ियों में अपनी छवि किसमें दिखती है, तो उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. जब वह खेलते हैं, तो अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि टीम इंडिया में रिंकू सिंह बहुत आगे तक खेलेंगे. राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कन्नी काट ली, कहा कि फिलहाल रेस्टोरेंट ​का कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें