कटिहार : जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की घड़ियां जल्द समाप्त होंगी. शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में प्रभात खबर की ओर से वर्ष 2019 के 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा.
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : मेधावी छात्र-छात्राएं 12 जुलाई को होंगे सम्मानित
कटिहार : जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की घड़ियां जल्द समाप्त होंगी. शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में प्रभात खबर की ओर से वर्ष 2019 के 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. इसको लेकर प्रभात खबर परिवार की ओर से सारी […]
इसको लेकर प्रभात खबर परिवार की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. सीबीएसइ, बिहार बोर्ड व अन्य बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है.
प्रभात खबर की ओर से होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 के अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे तथा मेधावी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से प्रभात खबर की ओर से शहरी व सुदूर ग्रामीण इलाके के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहा है. अपने सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर इस तरह के रचनात्मक आयोजन वर्षों से करता आ रहा है. ऐसे आयोजन में कई संस्थान व प्रतिष्ठानों का सहयोग भी प्रभात खबर को मिलता रहा है.
शहरी व ग्रामीण इलाके के मेधावी बच्चे होंगे समारोह में शामिल
प्रभात खबर मेधावी छात्र-छात्राओं को पिछले कई वर्षों से सम्मानित करता रहा है. जिला स्तर पर बड़े समारोह आयोजित कर ऐसे प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाता है. इस बार भी शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके के वैसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने सीबीएसई, बिहार बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है या अपने विद्यालय स्तर पर टॉपर रहे हैं. ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया जायेगा.
जिले के मनिहारी, मनसाही, अमदाबाद, बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर, कदवा, डंडखोरा, प्राणपुर, हसनगंज, कटिहार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सहित कोढ़ा, फलका, बरारी व कुरसेला प्रखंडों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालय के मेधावी बच्चों को यह सम्मान मिलेगा. अधिक जानकारी प्राप्त करने व सम्मान प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएं मोबाइल नंबर 9934891176/ 7979759029 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.
ये हैं हमारे सहयोगी
प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह कटिहार जिले के मुख्य प्रयोजक प्रतिभा पब्लिक स्कूल मिरचाईबाड़ी, एसडीओ कोर्ट कैंपस कटिहार, कोस्पॉन्सर कर्नल एकेडमी सिरसा कटिहार, पार्टनर के रूप में अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन, नया जूट मिल कटिहार, प्रतिभा शिक्षण संस्थान लोहिया नगर कटिहार, मणिपाल पब्लिक स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया कटिहार, दिल्ली पब्लिक स्कूल कटिहार सिरसा, एमएस एकेडमी भेड़िया रेहिका कटिहार, इंजीनियर साह फैसल सालमारी आजमनगर, सदर विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद, जगदीश प्रसाद जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कटिहार, किशोर मंडल वरिष्ठ समासेवी प्राणपुर कटिहार, सुनील यादव जनअधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष कटिहार, तापस कुमार सिन्हा भाजपा नेता कटिहार, प्रो मुकेश कुमार मंडल सूजापुर पंचायत बरारी, श्रीकांत कॉमर्स क्लासेस कटिहार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement