19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एनडीआरएफ को प्रशासन नहीं दे पाया बड़ा क्रेन, कटिहार में डूबे ट्रकों को निकालने का काम रुका

Bihar News: प्रशासन ने क्रेन तो मुहैया कराया पर काफी छोटा है, जिसकी वजह से गंगा की गहराई में डूबे ट्रकों को निकालने का काम एनडीआरएफ की टीम ने यह कहते हुए रोक दिया कि छोटा क्रेन से ट्रकों को निकलना मुश्किल है.

कटिहार जिले के मनिहारी गंगा घाट से 500 मीटर की दूरी पर गुरुवार की रात मालवाहक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस मामले में रविवार को प्रशासन के ढुलमुल रवैया की वजह से काम आगे नहीं बढ़ सका है. शनिवार को गोताखोर टीम को डूबे ट्रकों का लोकेशन मिल गया था. एनडीआरएफ की टीम ने प्रशासन से बड़ा क्रेन मुहैया कराने की मांग की थी, लेकिन डूबे हुए ट्रकों को नहीं निकाला जा सका. प्रशासन ने क्रेन तो मुहैया कराया पर काफी छोटा है, जिसकी वजह से गंगा की गहराई में डूबे ट्रकों को निकालने का काम एनडीआरएफ की टीम ने यह कहते हुए रोक दिया कि छोटा क्रेन से ट्रकों को निकलना मुश्किल है.

गंगा में डूबे ट्रकों को निकालने का काम रुका

ज्यादा गहराई में ट्रक पड़ा हुआ है. ट्रक भी काफी बड़ा है, जिसके कारण इसके लिए काफी बड़ा क्रेन की आवश्यकता है. तभी जाकर डूबे ट्रकों को निकालने की दिशा में काम आगे बढ़ सकता है. बतादें कि घटना के 3 दिन बाद भी डूबे ट्रकों को निकालने के लिए अब तक कोई काम आगे नहीं बढ़ सका है. जानकारों का कहना है कि डूबे ट्रकों के अंदर लापता हुए ड्राइवर व खलासी की बॉडी भी मिल सकती है. डूबे ट्रकों को निकाला नहीं जाएगा तब तक स्थिति भी साफ नहीं होगी. कितने ट्रक गंगा में डूबे हैं और कितने लोग लापता हैं. एनडीआरएफ को बड़ा क्रेन उपलब्ध नहीं कराने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

लापता लोगों के परिजन पहुंचे मनिहारी कुटी घाट

मनिहारी. कुटी गंगा घाट में जहाज घटना में लापता के परिजन पहुंचे. अख्तर पिता सहागीर के परिजन घाट पहुंचे. वह बाबूपुर, पीरपैती, भागलपुर, का रहने वाला है. वह खलासी का काम करता था. उसकी मां सजीदा बीबी व अन्य परिजन प्रशासन के पास शनिवार शाम को पहुंचकर खोजने की गुहार लगायी. अब तक कुल पांच लापता के परिजन पहुंचे है. मनिहारी कुटी गंगा घाट पर मालवाहक जहाज से ट्रक गंगा में समा गया था. इस घटना में लापता ट्रक चालक विक्की महलदार पिता निरंजन महलदार का शव बरामद हुआ है. वह भालुका बाजार, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. गेडाबाडी फूलडोभी का ट्रक चालक राजू यादव लापता है. ट्रक चालक परवेज अभी भी लापता है. वह महगामा गोड्डा का रहने वाला था. ट्रक उपचालक जुबैर पिता खलील का शव बरामद हो गया है. जुबैर बाबुपुर मनिहारी का रहने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें