देश में एक तरफ आइपीएल की धूम है दूसरी तरफ कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी अनुमंडल के गुआगाछी निवासी बरूणदेव सिंह उर्फ बीडी सिंह का क्रिकेट अंग्रेजी कमेंट्री करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. करोडों लोगों ने अब तक इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा है. वह अंग्रेजी में फर्राटेदार कमेंट्री कर रहे है. गुआगाछी निवासी बीडी सिंह अमदाबाद के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी के पद पर है. बिहार के शिक्षक का फर्राटेदार अंग्रेजी कमेंट्री से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री करने का शौक था. पिछले 30 वर्षों से अंग्रेजी में कमेंट्री कर रहा हूँ. मनिहारी के बीपीएसपी उच्च विद्यालय से 1983 में मैट्रिक किये. 1992 में भागलपुर यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली.
उन्होंने कहा कि कटिहार समेत पूर्णिया जिले के क्रिकेट मैच के दौरान अंग्रेजी में कमेंट्री करने का मौका मिला है. कटिहार के तत्कालीन सांसद तारिक अनवर ने जब मेरी कमेंट्री सुनी तो उन्होंने दिल्ली बुलाया था. लेकिन घर नहीं छोड़ने के कारण दिल्ली नहीं जा पाया. उन्होंने कहा कि मनिहारी के एक सोसल मीडिया साइट से मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो अलग-अलग जगह शेयर हुआ.
Received via WhatsApp. Posting with a lot of admiration and appreciation 🙇♂️🙏 #IndiaIsGreat pic.twitter.com/noEpoaPQA6
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 17, 2020
बता दें कि बीडी सिंह का कमेंट्री करता वायरल वीडियो पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर सह कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्रविटर और फेसबुक पर भी शेयर किया है. इसके अलावा भी देश की कई नामचीन हस्ती ने इसे शेयर किया है. उन्होंने बताया कि आज भी मुझे शौक है कि देश के बाहर जाकर अंग्रेजी में कमेंट्री करूं.
Posted by : Thakur Shaktilochan