कटिहार: बिहार में शराब माफियाओं का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब ये नौबत आ गई है कि छापेमारी करने गई टीम को भी बक्शा नहीं जा रहा है. डरने, भागने या आत्मसमर्पण करने के बजाय उल्टा उत्पाद टीम पर ही हमला कर के हथियार तक छिनने की कोशिश की जा रही है. मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज पंचायत के वार्ड संख्या चार कवैया गांव बाबूलाल चौक के समीप उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गयी थी. जहां उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों का कोप भाजन का शिकार होना पड़ा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में उत्पाद विभाग के टीम के साथ महिलाओं के द्वारा मारपीट करने का प्रयास एवं एक पुलिस बल से सशस्त्र छीनने का प्रयास किया गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है.
वायरल वीडियो के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे उत्पाद विभाग की टीम थाना क्षेत्र के कवैया बाबूलाल चौक के पास छापेमारी करने गयी थी. छापेमारी करने के दौरान ही गांव की महिला एवं पुरुष आक्रोशित हो गये और उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया और हो हंगामा करते हुए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम अपने-अपने वाहन पर बैठकर मौके की नजाकत को देखते हुए निकल पड़े. इसी दौरान एक सशस्त्र बल वहीं फंस गये. जिससे महिलाओं ने राइफल छिनने का प्रयास किया. राइफल छीनने के दौरान हाथापाई भी हुई है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में बोले मुकेश सहनी ‘संघर्ष से ही अधिकार मिल सकता है,’ आज हमारे पास 4 विधायक कल 40 भी हो सकतें हैं
वायरल वीडियो में गांव की महिलाओं का कहना था कि हर गांव व मोहल्ला के लोगों के द्वारा शराब बनाया जाता है और बेचा जाता है. पुलिस की नजर वहां नहीं पड़ती है. उत्पाद विभाग की टीम की नजर सिर्फ इसी गांव में होता है. वायरल वीडियो में सभी महिलाओं के हाथ में लाठी डंडा था और महिला एवं पुरुष काफी उग्र हो गये थे.