10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar: फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर प्यार, यूपी से प्रेमी के घर पोठिया बाजार पहुंच गयी प्रेमिका

Katihar: फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद शादी रचाने के लिए प्रेमिका यूपी से अकेली प्रेमी के घर कटिहार पहुंच गयी. प्रेमी और घरवालों ने इनकार किया तो पहुंच गयी थाने.

Katihar: फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर हुआ प्यार. प्यार में इतनी पागल हुई कि शादी रचाने के लिए प्रेमिका यूपी से अकेली प्रेमी के घर कटिहार जिले के पोठिया बाजार पहुंच गयी. लड़के और उनके परिजनों ने जब शादी से इनकार किया, तो प्रेमिका इंसाफ के लिए पोठिया थाना पहुंच गयी.

Also Read: Unique Wedding: 36 इंच के दूल्हे ने 34 इंच की दुल्हन को बनाया जीवनसाथी, विवाह में सेल्फी लेने की मची होड़
एक साल से दोनों फेसबुक पर कर रहे थे चैटिंग

यह अजीबो-गरीब दिलचस्प मामला फलका प्रखंड के पोठिया में सामने आया है. बिहार के कटिहार जिले के पोठिया बाजार के दिलीप गुप्ता का पुत्र गौरव गुप्ता की दोस्ती फेसबुक से यूपी के बाराबंकी की अर्चना कुमारी से एक वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हुई कि दोस्ती प्यार में बदल गयी. दोनों प्रेमी-प्रेमिका चैटिंग के जरिये साथ जीने-मरने की कसम खाने लगे.

Also Read: Munger: पैतृक संपत्ति बेचने को लेकर चल रहा था विवाद, पति ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या
प्रेमी के इनकार करने पर थाने पहुंच लगायी गुहार

दोनों प्रेमियों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि यूपी से प्रेमिका अकेली पोठिया बाजार प्रेमी के घर पहुंच गयी. प्रेमिका को देखते ही प्रेमी के होश उड़ गया. प्रेमी और उनके परिजन अर्चना को अपनाने से इनकार कर दिया. प्रेमिका अर्चना कुमारी बालिग थी. उसने अपने प्रेमी की शिकायत पोठिया ओपी में करते हुए थानाध्यक्ष डॉ सुनील राय से इंसाफ की गुहार लगायी.

Also Read: Madhepura: भाई के दाह संस्कार में नवगछिया जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रेमी युगल का कराया विवाह

थानाध्यक्ष मामले पर संज्ञान में लेते हुए प्रेमी और उनके परिजनों को पोठिया ओपी बुलाया. फिर सामाजिक स्तर पर लड़के पक्ष को समझा-बुझा कर शादी के लिए तैयार कराया. उसके बाद सामाजिक लोगों और थानाध्यक्ष के पहल पर दोनों प्रेमी युगल की हिंदू रीति-रिवाज के साथ थाना परिसर के शिव मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया. दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं.

Also Read: Jamui: पति को फोन कर पहले बुलाया ससुराल, फिर पत्नी ने मायके वालों संग मिल कर उठाया खौफनाक कदम
थानेदार की प्रशंसा कर रहे लोग

विवाह कार्य से क्षेत्र में पोठिया थाना अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय की लोगों ने प्रशंसा की है. समाज और पुलिस की पहल पर दो घर बसे और प्यार की जीत हुई. इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज पटेल, नरेश केसरी, रंजीत कुमार सुखाड़ी, प्रदीप केसरी, गौरव भगत, दिलीप यादव, आशीष गुप्ता, सौरभ केसरी, संजीव कुमार उर्फ गोलू, रिशु भगत, अभिषेक गुप्ता, चंदन रविदास, लालू मंडल, निक्कू पोद्दार, पप्पू गुप्ता, बिनोद यादव सहित दर्जनों लोगों ने प्रेमी युगल को वैवाहिक सूत्र में बंधने पर बधाई दी है. यह अनोखी और प्रशंसनीय शादी को लेकर पोठिया ओपी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें