कटिहार के एनएच 81 प्राणपुर थाना क्षेत्र के राजपुतिया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार जीजा व साले की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी. रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सिंकदर शर्मा (32 वर्ष) तथा डंडखोरा थाना क्षेत्र के मोहनीपुर गांव निवासी बलराम शर्मा (22 वर्ष) एक दूसरे के रिश्ते में साला व जीजा थे. दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते थे. बस्तौल चौक के समीप दोनों भवन निर्माण का कार्य संपन्न कर अपने घर की ओर जा रहे थे.
साला बलराम शर्मा अपने जीजा को मोटरसाइकिल से उसके घर छोड़ने जा रहा था. उसी क्रम में राजपुतिया पुल के समीप सामने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे सीधी टक्कर मार दी. ट्रैक्टर से टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल पर सवार जीजा व साला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
मोटरसाइकिल बलराम शर्मा ड्राइव कर रहा था, जिस कारण ट्रैक्टर से धक्का लगते ही वह सड़क पर गिरा और कुछ देर में उसकी मौत हो गयी, जबकि घायल जीजा सिकंदर शर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया.
घटना को देख चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया है. जीजा व साले की मौत की खबर से दोनों के घरों में कोहराम मच गया. सभी ओर चीख-पुकार मच गयी. घटना की खबर लगते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों शवों को अपने-अपने घर लेकर चले गये.
Also Read: Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस के लिए सज कर तैयार हो गया पटना, देखें तस्वीरें
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मृतक के घर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस बाबत परिजन के बयान पर स्थानीय थाने में कांड अंकित कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.