12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कटिहार में JDU नेता को गोलियों से छलनी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस उगलवाएगी अब हत्या का राज

Bihar Crime News: कटिहार में जदयू नेता कैलाश महतो को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी मधेपुरा जिले से हुई है. एक देसी कट्टा भी आरोपित के पास बरामद हुआ है. पुलिस अब हत्या का राज उगलवाएगी.

Bihar Crime News: कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में बीते 27 अप्रैल को हुए जदयू नेता कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपित मधेपुरा से गिरफ्तार किया गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने जदयू नेता कैलाश महतो की हत्या गोली मारकर कर दी थी. ताबड़तोड़ पांच गोली मारकर जदयू नेता को छलनी कर दिया था. कैलाश महतो समता पार्टी के प्रखंड के मजबूत नेता रहे थे. रोजाना की तरह वो शाम में अशोक होटल में अपने मित्रों से मिलकर वापस घर जा रहे थे. वो गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे जब अनिल शाह की दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी, जो मुंह को कपड़े से ढके हुए थे उन्होंने ताबड़तोड़ गोली कैलाश महतो को मार दी थी.

देसी कट्टे के साथ मुख्य आरोपित गिरफ्तार

इस मामलें में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने हत्यारोपी को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में एसपी जितेंद्र कुमार ने मंगलवार की शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि उक्त मामलें में मृतक की पत्नी सविता देवी के बयान पर स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 136/23 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया था. कांड उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में RJD के जिला उपाध्यक्ष को पिस्तौल सटाकर लूटा, सुल्तानगंज में बेखौफ बदमाशों का आतंक
मधेपुरा जिले से हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी सहित सिपाही सौरभ कुमार, सिपाही सुबोध कुमार ने सघन छापेमारी की. इस दौरान कांड के मुख्य अभियुक्त राकेश कुमार पिता जयप्रकाश महतो माता कुंती देवी गांधी ग्राम को थाना चौसा जिला मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपराध करता रहा है गिरफ्तार आरोपित

गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए राकेश कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. नवगछिया के भागलपुर रेल थाना कांड संख्या 20/22 धारा 395/412 के तहत कांड दर्ज है. इस मौके पर एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं बरारी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें