Bihar Crime News: कटिहार में जदयू नेता की हत्या के बाद अब एक और मर्डर से सनसनी फैली है. रौतारा थाना क्षेत्र के भदैया रमना चौक पर विनोदपुर पंचायत के मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र सलीम का अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर गुरुवार की रात्रि निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मुखिया पुत्र सलीम प्रत्येक दिन की तरह घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर घर से खाना खाकर रात्रि में दुकान का शटर बंद कर अंदर सोया करता था. गुरुवार की रात भी वह दुकान के अंदर शटर लगा कर सो गया. उनका बड़ा भाई अमीर छत पर सोया हुआ था.
घटना को लेकर घटनास्थल पर उपस्थित भीड़ द्वारा ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अज्ञात बदमाश पीछे से सीढ़ी के रास्ते अंदर घुसा और सलीम को चाकू से तीन से चार बार सीने पर व सिर पर दो से तीन बार वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह जब मृतक के बड़ा भाई अमीर सो के उठा और अंदर जैसे ही गया तो वह देखकर हैरान रह गया और उनका सुध-बुध ही खो गया.
Also Read: ‘आप कहां हैं पापा..’ पटना से लापता डॉक्टर की बेटी ने जन्मदिन पर लिखा भावुक पत्र, पढ़िए क्या इच्छा जताई..
विनोदपुर के मुखिया फरजाना खातून व मुख्य प्रतिनिधि हारून रशीद को चार पुत्र व एक पुत्री है. मृतक हरदा कोलासी मार्ग के भदैया रमना चौक स्थित हार्डवेयर (गिट्टी बालू) का दुकान करता था. घटना को लेकर मृतक के गांव समेत पूरे पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना की सूचना के बाद गांव में किन्ही के घर चूल्हा नहीं जला. जबकि मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
मुखिया पुत्र हत्या मामले में पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के द्वारा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. रौतारा पुलिस ने बताया कि गठित टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर हत्या के एक आरोपित जलील को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan