13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में मालवाहक जहाज पर सवार दर्जनों ट्रक गंगा में समाये, झारखंड से बिहार आ रहे कई सवार लापता

Katihar Ship Accident: कटिहार के मनिहारी में एक मालवाहक जहाज के अनियंत्रित होने से कई ट्रक गंगा में समा गया. इस हादसे में कई लोगों के गंगा में डूबने की आशंका है. बचाव के लिए प्रशासन व एनडीआरएफ टीम मौके पर गयी.

Katihar Ship Accident: कटिहार के मनिहारी में एक भीषण हादसा हुआ है जहां एक मालवाहक जहाज अनियंत्रित हो गया और जहाज पर करीब एक दर्जन ट्रक गंगा में समा गये. सभी ट्रकों पर उनके चालक व खलासी भी साथ थे. इस हादसे में कई लोग गंगा में डूब गये हैं. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल सक्रिय हो चुका है. स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है जबकि एनडीआरएफ दस्ते की मदद मांगी गयी है.

साहिबगंज से मनिहारी की तरफ आने के दौरान हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात को एक मालवाहक जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था. अचानक कटिहार के मनिहारी क्षेत्र में ही जहाज अनियंत्रित होने लगा और देखते ही देखते उसपर सवार कई ट्रक गंगा में समा गये. इस जहाज पर दर्जनों ट्रक सवार थे जो स्टोन से लदे हुए थे. बताया जाता है कि रोजाना ऐसे ही ट्रकों को सवार कर इन जहाजों का आवागमन होता रहा है.

देवघर से एनडीआरएफ दस्ता रवाना

जहाज हादसे में ट्रकों के नदी में डूबने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. साहेबगंज और कटिहार प्रशासन फौरन हरकत में आया. एनडीआरएफ की मदद भी मांगी गयी है. जानकारी मिलने के बाद देवघर से एनडीआरएफ दस्ते के रवाना होने की सूचना है. इस घटना में कई लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है.

Also Read: Bihar News: अनियंत्रित होकर एक तरफ झुका जहाज और कई ट्रक गंगा में समा गये, चश्मदीद से जानें कैसे हुआ हादसा
ट्रक के ड्राइवर व खलासी समेत कई लापता

दरअसल, जिस जहाज के साथ हादसा हुआ उसपर सवार ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी लापता हैं जो उस जहाज में सवार थे. अभी प्रशासन के तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग लापता हैं.

पहले भी 300 लोगों की जा चुकी है जानें

गौरतलब है कि झारखंड के साहेबगंज से कटिहार के मनिहारी के बीच की दूरी करीब 7 किलोमीटर है. आवागमन के लिहाज से ये जहाज बेहद असुरक्षित माना जाता रहा है. करीब तीन दशक पहले मनिहारी और साहेबगंज के बीच स्टीमर दुर्घटना में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी. एक बार फिर बड़े हादसे ने यहां दस्तक दी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें