12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : कटिहार-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन कटिहार से खुलकर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक जाएगी.

कटिहार. पूसी रेल ने देश के दक्षिणी भाग की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कटिहार – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कटिहार के बीच दोनों दिशाओं में एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के पांच ट्रिप चलाने का फैसला किया है. इसके अतिरिक्त डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़ – डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस की सेवाओं को इसकी मूल आवृत्ति के अनुसार द्वि-साप्ताहिक के रूप में बहाल करने का भी निर्णय लिया गया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी.

कहां जाएगी ट्रेन 

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया की किट विशेष ट्रेन 05796 (कटिहार – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल) 12 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 17:00 बजे रवाना होगी और सभी गुरुवार को 19:25 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी. विशेष ट्रेन संख्या 05795 (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कटिहार) तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 15 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को 19:40 बजे रवाना होगी और सभी रविवार को 22:30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

इस विशेष ट्रेन में 22 कोचे होंगे

इस विशेष ट्रेन में 22 कोचे होंगे. इसमें 1 एसी थ्री टियर कोच, 11 स्लीपर क्लास कोचें, 8 जनरल सीटिंग और दो सेकेंड क्लास सीटिंग कम लगेज कोचे होंगे. ट्रेन संख्या 15903 (डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़) एक्सप्रेस डिब्रुगढ़ से 22 जुलाई से सोमवार और शुक्रवार को 8:05 बजे रवाना होगी और बुधवार और रविवार को 13:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 15904 (चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस 24 जुलाई से बुधवार और रविवार को चण्डीगढ़ से 23:20 बजे खुलेगी. शनिवार और बुधवार को 7:55 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में 22 कोचे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें