9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter पर ट्रेंड कर रहा #JusticeForMahenoor, बिहार की बेटी के दोषियों को फांसी देने की मांग

कटिहार के आजमनगर प्रखंड की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में अब लोगों का ग़ुस्सा फुट पड़ा है. न्याय की मांग को लेकर अब ट्विटर पर ट्रेंड चलाया जा रहा है साथ ही अलग अलग जगहों पर इसको लेकर लोगों द्वारा कैंडिल मार्च नहीं निकाला जा रहा है.

कटिहार के आजमनगर प्रखंड के पिस्तिया ग्राम की 16 नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना व उसकी नृशंस हत्या के विरोध में दुष्कर्मियों के फांसी की मांग को लेकर बारसोई प्रखंड के काजिटोला चौक में बड़ी संख्या में छात्रों व युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाला तथा प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही मृतका को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही ट्विटर पर भी #JusticeForMahenoor भी चल रहा है.

पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप 

इस मामले में लोगों का कहना है की पुलिस की तरफ से एक प्रेस रिलीज आता है जिसमें बताया जाता है कि उसके साथ रेप नहीं किया गया है और कोई बाहरी चोट नहीं है. लेकिन इस मामले में परिजनों का कहना है की पुलिस इस मामले की लीपापोती करके आरोपी को बचाना चाहती है. इसी कारण से लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कई जगह पर आगजनी की गई तो कई जगहों पर कैंडल मार्च निकाला गया.

ट्विटर पर इंसाफ की मांग 

अब इस मामले में भी ट्विटर पर भी लोगों का ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है. #JusticeForMahenoor का इस्तेमाल करते हुए लोग ने अपना गुस्सा जाहीर कर रहें है. इसके जरिए मांग की जा रही की जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाए और स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को मामले में फांसी दी जाए.


सड़कों पर लोगों का प्रदर्शन 

इस मामले के खिलाफ राजद, कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता के साथ आमलोग भी शनिवार की शाम सड़क पर उतरे व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल व कांग्रेस नेता अरमान राणा मंजर, तौकीर आलम, इजहार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा व युवतियों ने महमूद चौक से रामपड़ा, दुर्गास्थान, न्यूमार्केट, बाटा चौक, मंगल बाजार होते हुए शहीद चौक पर कैंडल जुलूस पहुंचा. महनूर को इंसाफ दो, दोषियों को गिरफ्तार करो, स्पीडी ट्रायल चला कर दुष्कर्मियों, हत्यारों को सजा दो, बिहार सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आंदोलन और तेज होगा

राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि बिहार में दूधमूंही बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है. सुशासन नहीं दुशासन राज चल रहा है. उन्होंने कहा की गैंग रेप की सीबीआई से जांच कराए सरकार. कांग्रेस नेता अरमान राणा मंजर ने कहा कि गैंग रेप के बाद हत्या को लेकर आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन धारदार होगा. इस अवसर पर सादाब, इकबाल, मोनू, इज़हार अली, कुनैन, वसीम मंसूरी, बिनोद यादव अमित सिंह, सऊद जुल्फत, फारूक, रमीज, दानिश, यशीर रहमान शहनवाज राजा आदि सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें