Bihar Flood 2022: कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी दो बच्चे डूब गये है. जिसके बाद ग्रामीण लगातार खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी देखने दोनों बच्चे गये थे. पानी में उतरने के साथ तेज धार में बह गये. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
प्रखंड के किरोरा, रामपुर हरदार, सिहागांव, कमरा, बिजोल एवं लूतीपुर पंचायत में बाढ़ का पानी फैलता जा रहा है. महानंदा का पानी दर्जनों गांवों में प्रवेश कर रहा है. जिससे गांव के लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. गुरुवार को दो बच्चे की डूबने की खबर है. दोनों बच्चें कमरा पंचायत के हैं. एक बच्चा 12 वर्षीय अब्दुल करीम शिहपुर गांव का निवासी था. जो बाढ़ का पानी देखने गये गया था. लेकिन वह डूब गया और अब तक लापता है.
10 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला है. एक बच्चा माधेपुर मदरसा का छात्र था. इस बच्चा का नाम सोहेल पिता मौलवी महबूब मीठापुर बंगाल का रहने वाला है. घटनास्थल पर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
Also Read: Bihar Flood 2022 Live: पूर्णिया की तीन नदियों में उफान, दो दर्जन से अधिक गांव हुए जलमग्न, जानें अपडेट
बता दें कि कटिहार में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. जिले के सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर में उफान पर है. महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से कदवा प्रखंड के करीब आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. महानंदा खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जबकि गंगा, कोसी और बरंडी भी उफान पर है.
Published By: Thakur Shaktilochan