यूपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट इस बार सामने आया तो बिहार के भी कई छात्र-छात्राओं ने इसमें अपनी जगह बनायी. इस बार कटिहार के अमन ने भी इसमें बाजी मारी है. अमन की सफलता से पूरे जिले में जश्न का माहौल दिखा. वहीं अमन की सफलता की कहानी भी रोचक है.
सिविल सेवा की परीक्षा में 88 वां प्राप्त करने वाले अमन अग्रवाल दसवीं तक की कक्षा सिलीगुड़ी के एक निजी विद्यालय से हासिल किया है. जबकि 12वीं तक की शिक्षा दिल्ली के एक निजी विद्यालय से प्राप्त किया है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है.
शहर के राजहाता निवासी दुर्गा अग्रवाल के पुत्र अमन अग्रवाल के बारे में उनके पिता ने बताया कि वर्ष 2021 से अमन ने स्नातक की परीक्षा पास की थी. बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान घर में रह करके ही यूपीएससी की तैयारी की. उन्होंने कहा कि बगैर किसी कोचिंग के सहयोग से अमन सफलता हासिल की है.
Also Read: पिता की मौत के बावजूद झोंपड़ी के लाल विशाल ने बनाये रखा हौसला, यूपीएससी में पाया 484 रैंक
एक सवाल के जवाब में अमन के पिता ने बताया कि अमन शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज रहा है. दसवीं में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा अपने विद्यालय में टॉपर रहा. इसी तरह 12वीं कक्षा में भी उन्होंने बेहतरीन अंक हासिल कर सबको चकित कर दिया. जबकि ग्रेजुएशन में इकोनॉमिक्स में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी टॉपर रहा है. अमन तथा उसके पूरा परिवार में इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है. साथ ही कटिहार जिला के लोग भी गौरव महसूस कर रहा है.
कटिहार का हर तबका अमन तथा उसके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी जिले के कुमहाड़ी निवासी शुभम कुमार ने सिविल सेवा में ऑल इंडिया टॉपर बनकर कटिहार जिले को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलायी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan