9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया नाव हादसा: गंगा से एक और शव बरामद, 3 लापता को खोजने में जुटी NDRF की टीम

खगड‍़िया में मंगलवार को गंगा में हुए नाव हादसे में लापता लोगों की खोज जारी है. बुधवार को एक और शव बरामद किया गया है. एनडीआरएफ की टीम बांकी 3 अन्य लापता की तलाश में लगी है.

खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयागांव गंगा सीढ़ी घाट के समीप मंगलवार की शाम गंगा में हुए नाव हादसे में एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. खबर लिखे जाने तक कुल 4 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है जबकि 3 लोग अभी भी लापता ही हैं. एनडीआरएफ की टीम गंगा में लापता की खोज में लगी हुई है.

मंगलवार को गंगा की उप धारा में एक नाव पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नौका पर करीब 40 लोग सवार थे. गहरे पानी में जाने पर जब नाव पलटने लगी तो अधिकतर लोग पानी में कूद गये और तैरकर बाहर आ गये लेकिन 7 लोग इस दौरान लापता हो गये. अभी तक 4 का शव बरामद हुआ है जबकि 3 लोग लापता हैं. खगड़िया के नयागांव गंगा सीढ़ी घाट के समीप घटनास्थल पर अभी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ ही स्थानीय लोग भी भारी संख्या में मौजूद हैं.

Also Read: बिहार: शराब के पैसे से मालामाल हुए अफसरों पर सरकार की नजर, एजेंसियां गुपचुप तरीके से करेगी जांच

बता दें कि नयागांव इलाके में बीते 5 वर्षों के दौरान एक दर्जन के करीब नाव डूबने की घटना सामने आ चुकी है. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अब तक जान भी गवाया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा अब तक घटना पर रोक लगाने के ठोस इंतजाम नहीं किये गये हैं. हर बार छोटी नौका के परिचालन पर रोक लगाये जाने की बात सामने आती है. लेकिन कुछ ही दिनों में सभी दावे फेल हो जाती है. परिचालन के दौरान नाविक क्षमता से अधिक लोगों को सवार करते हैं. जिस कारण इस तरह की घटना घटित होती आ रही है.

वहीं नयागांव गंगा घाट पर नाव हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम आलोक रंजन घोष मंगलवार की देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मौके पर डीएम ने अस्पताल पहुंच घायलों की जानकारी लेते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. मौके पर एडीएम शत्रुंजय मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें