अब खगड़िया के नौ पंचायतों में मुखिया, सरपंच तथा समिति पद का चुनाव नहीं हो पायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने खगड़िया नगर परिषद में पांच पंचायत तथा गोगरी नगर पंचायत में 4 पंचायत को शामिल किया है. नगर पंचायत गोगरी को नगर परिषद का दरजा मिला गया है. नगर परिषद में खगड़िया के आस पास के 5 पंचायतों को शामिल किये जाने से लोगों में प्रसन्नता है. उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से सटे सन्हौली, मथुरापुर, कोठिया, संसारपुर पंचायत को नगर परिषद में शामिल किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही वार्डों का गठन किया जायेगा. शहर के अनुरूप सभी पंचायतों को विकसित किया जायेगा. इधर जिले में चार नये नगर पंचायत का गठन किया गया है. जिसमें मानसी, अलौली, परबत्ता व बेलदौर को शामिल किया गया. जिसे पहले से ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त था. जबकि नगर पंचायत का दर्जा वाले गोगरी को नगर परिषद में बदल किया गया.
नगर निकायों के गठन से शहरी क्षेत्रों की सारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा. नगर निकाय में शामिल किये जाने से राज्य की शहरी जनसंख्या में ना सिर्फ वृद्धि होगी, बल्कि इन शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, मशीनों के माध्यम से शहरों की साफ सफाई, पार्क, सामुदायिक सुविधाएं ऐसी नागरिक सुविधाएं दी जा सकेगी. इससे इन क्षेत्रों में रहने वाली बड़ी आबादी को इन शहरी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा. साथ ही राज्य के छोटे प्रगतिशील शहरों को नगर निकाय के रूप में शामिल किये जाने से राज्य के शहरी जनसंख्या में वृद्धि होगी तथा इसके केंद्रीय संसाधनों में राज्य की हिस्सेदारी में भी वृद्धि होगा. नगर पंचायत व नगर परिषद के रूप में गठित नगर निकायों के आस-पास के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र होते हुए भी शहरीकरण की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी. जिन्हें शहरी क्षेत्र में तब्दील करने की आवश्यकता थी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को पंचायत से उत्क्रमित कर नगर पंचायत का दर्जा दे दिया.
नगर परिषद खगड़िया में 5 पंचायत तथा नगर पंचायत गोगरी में 4 पंचायत को शामिल किया गया है. 9 पंचायतों के 145 वार्डों की संख्या घटकर अब 35 से 40 रह जायेगा. क्योंकि नगर परिषद द्वारा वार्डों का परिसीमन किया जायेगा. नगर परिषद खगड़िया में शामिल किये गये 5 पंचायत के 78 वार्डों को 15 से 20 वार्डों में विभक्त कर दिया जायेगा. जबकि नगर पंचायत गोगरी में शामिल किये गये 4 पंचायतों के 67 वार्डों को भी 15 से 20 वार्डों में विभक्त किया जायेगा.
Also Read: 12 साल की महादलित लड़की से यूपी के दो बच्चों के पिता से हो रही थी शादी, पुलिस ने रुकवायी, दूल्हा गिरफ्तार
नगर परिषद व नगर पंचायत में शामिल किये गये नये पंचायतों के लोग एक माह के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी किये गये अधिसूचना के अनुसार अधिसूचना जारी किये जाने से एक माह के अंदर तक प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी के समक्ष लोग आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद व नगर पंचायत में शामिल पंचायत के लोगों में प्रसन्नता है. जबकि कुछ पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति दर्ज किया जा सकता है.
गोगरी जमालपुर नगर पंचायत को अब नगर परिषद का दर्जा मिल गया है. नगर परिषद में चार नये पंचायतों को जोड़ा गया है. नगर परिषद में राटन, मुश्कीपुर, उत्तरी जमालपुर, दक्षिणी जमालपुर आदि चार पंचायतों को जोड़ा गया है. पूर्व में ही इन पंचायतों की अधिकांश आबादी को जोड़ कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था. उत्तरी जमालपुर पंचायत में 14 वार्ड, एक पंचायत समिति सदस्य व लगभग 7000 जनसंख्या, दक्षिणी जमालपुर पंचायत में 21, वार्ड दो पंचायत समिति सदस्य व लगभग 20000 जनसंख्या, राटन पंचायत में 18 वार्ड दो, पंचायत समिति सदस्य व लगभग 18000 जनसंख्या तथा मुश्कीपुर पंचायत में 14 वार्ड एक पंचायत समिति सदस्य व लगभग 18,000 जनसंख्या है. इन चार पंचायतों को जोड़ने के बाद अब गोगरी जमालपुर नगर परिषद की आबादी एक लाख के करीब हो जायेगी. नगर परिषद में वार्डों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी.
गोगरी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि नगर परिषद के प्रस्ताव के लिए अधिकारियों की टीम ने मई माह में जिलाधिकारी के माध्यम से विभाग को प्रस्ताव भेजा था. जो अब स्वीकृत हो गया है. अब नगर के लोगों की सुविधाएं बढ़ेगी. नगर के लोगों को मनोरंजन, पार्क, ड्रेनेज सहित कई प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan