16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के न्यू मधुकम क्षेत्र से दो टन नकली मसाला जब्त, जानें कहां-कहां होती है सप्लाई

खूंटी जिला की पुलिस ने रांची के न्यू मधुकम क्षेत्र से नकली मसाला फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने जहां दो टन नकली मसाला को बरामद किया है, वहीं इस मामले में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Jharkhand News (खूंटी) : झारखंड की राजधानी रांची स्थित सुखदेव नगर के न्यू मधुकम क्षेत्र में नकली मसाला बनाये जाने के धंधे का खूंटी पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापामारी कर वहां से आधुनिक और पेरौट कंपनी के नाम से दो टन नकली मसाला जब्त किया है. वहीं, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में न्यू मधुमक निवासी प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार और रवि शेखर शामिल हैं. जबकि 3 अन्य लोग फरार हो गये.

Undefined
रांची के न्यू मधुकम क्षेत्र से दो टन नकली मसाला जब्त, जानें कहां-कहां होती है सप्लाई 2

पुलिस के छानबीन में यह बात सामने आयी है कि इन आरोपियों का धंधा करीब दो साल से चल रहा था. वे कोलकाता और गाजियाबाद से रंग, चावल गुंडी सहित अन्य सामान लाते हैं. नकली मसाला, सॉस आदि बनाकर कम कीमत में इसकी बिक्री की जाती है.

गिरफ्तार आरोपी नकली मसाला को सही बता कर खूंटी, गुमला, लोहरदगा और रांची के बाजारो में बड़े आसानी से बेचते हैं. पुलिस ने यह खुलासा एक सूचना के आधार पर किया है. पुलिस को मिली सूचना पर खूंटी के पिपराटोली में दो ऑटो को पकड़ा.

Also Read: Corona Vaccine Update News: 100 रुपये दो,काेरोना वैक्सीन लाे, कोडरमा के मरकच्चो CHC के हेल्थ वर्कर पर लगा आरोप

जांच करने पर पुलिस को दोनों ऑटो में करीब 800 किलो नकली मसाला और सॉस मिला. मौके से पुलिस ने प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार और रवि शेखर को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फैक्ट्री पर भी छापामारी की. पुलिस ने मसाला सहित ऑटो को जब्त कर लिया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें