Jharkhand News: खूंटी जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों का निबटारा हो रहा है. इस कारण जिले में लगातार लंबित मामलों की संख्या में कमी आ रही है. फिलहाल, लंबित मामलों की संख्या 400 के करीब है. बुवार को एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए एसपी अमन कुमार ने लंबित मामलों को भी जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया.
फरार अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती के साथ गिरफ्तारी का निर्देश
एसपी अमन कुमार ने कहा कि सभी थाना प्रभारी लंबित मामलों के निष्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. बैठक में 2019-20 के कांडों की समीक्षा की गयी. इस दौरान फरार अपराधियों की कुर्की करने और गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. वहीं 2018-19 और 2020 के बचे हुए मामलों का निष्पादन करने के लिए भी कहा.
नक्सलियों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की चर्चा
एसपी ने पीएलएफआई के नक्सलियों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई को लेकर चर्चा किया. वहीं, जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन करने के लिए थाना प्रभारियों को दो दिनों का समय दिया. एसपी ने थाना के मालखाना और जब्त वाहनों का निष्पादन करने के लिए कहा.
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश
उन्होंने आर्म्स से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए सभी थाना प्रभारियों से सूची लिया. वहीं, अफीम और डोडा केस के निष्पादन का भी निर्देश दिया. साथ ही थाना में जब्त किये गये वाहनों को कोर्ट से निर्देश प्राप्त कर निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया. क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं को रखा गया. एसपी ने मेजर को पुलिसकर्मियों के समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.