Jharkhand Crime news: खूंटी जिले में अफीम की अवैध फसल को जल्द से जल्द नष्ट करें. अफीम की खेती में लगे लोगों पर कार्रवाई करें. वहीं, कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करें. उक्त निर्देश एसपी आशुतोष शेखर ने क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
एसपी श्री शेखर ने कहा कि अफीम को नष्ट करने के अभियान को तेज करें. वहीं, लोगों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक भी करें. कहा कि अब कोर्ट भी शुरू हो रहे हैं. इसे देखते हुए कोर्ट से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन करने की कार्रवाई तेज करें. गवाही और अन्य कामों को समय पर निष्पादन करें.
एसपी ने कहा कि हजारीबाग सहित अन्य जिलों में हुई घटना से सीख लेते हुए अपने जिले में भी विशेष सतर्कता बरतें. जिले में संवेदनशील मामलों पर विशेष नजर बनाये रखें और किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकें. कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के कारण पिकनिक स्पॉट में भी लोगों की पहुंचने की उम्मीदें हैं. इसको देखते हुए एसपी ने पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया.
Also Read: नक्सली संगठन JJMP के दो सदस्य गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर भागने की थी काेशिश, कई हथियार बरामद
साथ ही उन्होंने थानों में लंबित मामले और वारंट के मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि पिछले वर्ष लंबित मामलों का अच्छा निष्पादन किया गया था. उन्होंने ऑनलाइन आये आवेदन का भी समय पर निष्पादन करने, पासपोर्ट सत्यापन, आचरण प्रमाण पत्र के मामलों को भी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर एएसपी रमेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी सहित सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.