19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा की जयंती कल,CM हेमंत सोरेन करेंगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज,ग्रामीणों की ये हैं उम्मीदें

15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस है ‍एवं बिरसा मुंडा की जयंती भी. जहां केंद्र सरकार पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनायेगी, वहीं झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके पैतृक गांव खूंटी के उलिहातू आयेंगे और आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज करेंगे.

Jharkhand News, खूंटी न्यूज (आशुतोष पुराण) : केंद्र सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाये जाने के निर्णय से झारखंड के खूंटी जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा भी बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे झारखंड में अधिकार आपके, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी. इससे लोग काफी उत्साहित हैं.

15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस है. इस दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनायेगी, वहीं झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके पैतृक गांव खूंटी के उलिहातू आयेंगे और आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज करेंगे. इसे लेकर उलिहातू के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. हालांकि ग्रामीण उलिहातू की समस्याओं के दूर होने का सपना भी देख रहे हैं.

Also Read: 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस के कहने पर चैलेंजर बम से पुलिस को बनाया गया था निशाना, 3 जवान हुए थे शहीद

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) अब राष्ट्रीय स्तर पर जानी जायेगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की घोषणा से पूरा परिवार उत्साहित है. इससे जनजाति लोगों का भला होगा.

Also Read: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य पेश करेंगे सुमित महापात्र, झारखंडी कला का बिखेरेंगे जलवा

सुमन पूर्ति कहती हैं कि बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी जायेगी. यह हमारे लिए गर्व की बात है, लेकिन ग्रामीणों को अब तक इसके संबंध में पूरी जानकारी नहीं है. गांव की समस्या आज तक ज्यों का त्यों है.

Also Read: Jharkhand News : बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की हत्या, विरोध में हरिहरगंज बाजार बंद

सामुएल पूर्ति कहते हैं कि जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाना गर्व की बात है. लोगों में हर्ष का माहौल है, लेकिन जनजातीय लोगों को लाभ भी होना चाहिए. राज्य सरकार की योजनाओं से भी यहां के लोगों को फायदा मिलना चाहिए. बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू की समस्या भी दूर होनी चाहिए.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें