12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में BJP की जनसभा, UP के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- ‘मोदी ने बिरसा मुंडा का सम्मान बढ़ाया’

कुंजला बगीचा में शनिवार को भाजपा की लोकसभा स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मोदी सरकार के उपलब्धियों को गिनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश के लिए जो किया वह किसी ने नहीं किया है.

खूंटी : कुंजला बगीचा में शनिवार को भाजपा की लोकसभा स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मोदी सरकार के उपलब्धियों को गिनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश के लिए जो किया वह किसी ने नहीं किया है. बिरसा मुंडा के लिए मोदी जी ने जो किया वह किसी ने नहीं किया था. उनके नाम को विश्व के कोने-कोने तक प्रधानमंत्री ने पहुंचाया. साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ममता बनर्जी के कार्बन कॉपी है. यहां सिंडिकेट बैंक, माफिया राज और खनन का अवैध व्यापार चलता है.

‘प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा का सम्मान को बढ़ाया’, खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा

साथ ही राज्य सरकार पर हमलावर रुख दिखाते हुए कहा कि झारखंड में धोती और साड़ी का घोटाला सुनकर दंग हो गया. जिस प्रकार लव जिहाद होता है उसी प्रकार यहां के आदिवासी महिला के साथ व्यवहार होता है. उन्होंने कहा कि यहां सुधार नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश से बुलडोजर भिजवा दूंगा. उन्होंने सभी को जनवरी में राम लल्ला के दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया. केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों को बताया तो झारखंड सरकार की खूब आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा का सम्मान को बढ़ाया है. यह सम्मान आजादी के लंबे अरसे के बाद मिला है.

राज्य सरकार पर बरसे अर्जुन मुंडा

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गांव के लोगों का भी सम्मान बढ़ाया. शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, नल जल योजना की शुरुआत की. केंद्र सरकार राज्य सरकार को जिम्मेदारी दी है पर राज्य सरकार का ध्यान कहीं और है. यहां के बालू को दूसरे राज्य में बेचा जा रहा है. गरीब अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बालू लाये तो उस पर केस किया जाता है. भारत सरकार के योजना को गरीब तक पहुंचने से रोका जा रहा है. खूंटी में जनजातीय मंत्रालय के काम को रोका जा रहा है. राज्य सरकार जमीन माफिया को बढ़ावा देने में रूचि ले रही है. स्वास्थ्य सेवा को ठप किया जा रहा है.

”100-100 वोट दिलाने का संकल्प लें”, कड़िया मुंडा ने कहा

पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 100-100 वोट दिलाने का संकल्प लें. हमें कोई हरा नहीं सकेगा. खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि देश की आजादी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के अलावा किसी प्रधानमंत्री ने देश हित में काम नहीं किया. उन्होंने 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने के लिए कहा. तोरपा विधायक कोचे मुंडा कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है. कार्यक्रम को खूंटी क्लस्टर प्रभारी जवाहर पासवान, खूंटी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने भी संबोधित किया. संचालन संजय साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन विनोद नाग ने किया. मौके पर खूंटी लोक सभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें