Jharkhand news: मुंह के कैंसर से पीड़ित तीन वर्षीय खूंटी की बेटी के समुचित इलाज को लेकर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर दिखे. पीड़ित बेटी के पिता दिवाकर गोप की गुहार लगाने और खूंटी के झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद द्वारा ट्विटर पर सीएम श्री सोरेन को टैग कर बच्ची की सहायता करने की अपील पर सीएम ने इसे गंभीरता से लिया. सीएम श्री सोरेन ने खूंटी डीसी को तत्काल इस बच्ची के इलाज की समुचित व्यवस्था कर सूचित करने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश पर पीड़ित बच्ची को रांची के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
खूंटी जिला के मास्को गांव निवासी दिवाकर गोप की 3 वर्षीय पुत्री मुंह के कैंसर से पीड़ित है. पीड़ित बच्ची के पिता दिवाकर के अनुसार, दिसंबर महीने में बच्ची के मुंह में कैंसर की जानकारी मिलने पर कई जगह इलाज कराया. पटना भी ले जाया गया. इसके बावजूद बच्ची स्वस्थ नहीं हो पायी. बच्ची के इलाज के कारण काफी रुपये खर्च होने के बाद अब उनके पास रुपये नहीं होने पर उन्होंने प्रशासन और सरकार से बच्ची की इलाज को लेकर मदद की गुहार लगायी.
सीएम ने खूंटी डीसी को दिया निर्देश
बच्ची के पिता ने इसकी जानकारी खूंटी के झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद को दिया. झामुमो जिलाध्यक्ष ने सीएम श्री सोरेन को ट्वीट कर बच्ची की मदद की गुहार लगायी. ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिलते ही सीएम श्री सोरेन ने खूंटी डीसी को कैंसर पीड़ित बच्ची के समुचित इलाज की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया.
पीड़ित बच्ची के परिवार को मिली मदद
सीएम श्री सोरेन के निर्देश पर खूंटी डीसी ने कैंसर पीड़ित बच्ची के इलाज की व्यवस्था उपलब्ध करायी. मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के तहत पीड़ित बच्ची को रांची के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है. वहीं, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो नेता पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे और उसके परिवारवालों को चावल तथा आर्थिक मदद दिया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य सुशील पाहन, राहुल केशरी, मकसूद अंसारी, शेख फिरोज , गोविंद यादव, अमर गुप्ता, वृत साहु, राजेंद्र सिंह, नरेश गोप, हीरालाल गोप आदि उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.