Jharkhand Crime News: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र की रूमतकेल पंचायत अंतर्गत रोबुआ बिरडीह गांव में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. मृतकों में गांव के ही ग्राम प्रधान सोमा मुंडा (55 वर्ष) और जेम्स पूर्ति (38 वर्ष) शामिल हैं. ये दोनों चचेरे भाई थे. बताया जा रहा है कि ये गांव में आयोजित हॉकी मैच देखने गये थे. घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने इनकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के अनुसार दोनों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
हॉकी मैच देख लौटने के दौरान हत्या
झारखंड के खूंटी जिले में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. दोनों मृतक चचेरे भाई थे. घटना मुरहू थाना क्षेत्र की रूमतकेल पंचायत के रोबुआ बिरडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार दोनों गांव में ही आयोजित हॉकी मैच देखने गये थे. वापस लौटने के क्रम में गांव के पास ही अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. दोनों का शव अलग-अलग जगह पड़ा हुआ था.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: खूंटी में ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की हत्या
खेतीबाड़ी से करते थे जीवन-यापन
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. घटनास्थल से दो साइकिल भी बरामद की गयी है. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. परिजनों के अनुसार दोनों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. खेतीबाड़ी कर अपना जीवन-यापन करते थे. ग्राम प्रधान सोमा मुंडा के बच्चे नहीं हैं, जबकि जेम्स के तीन बच्चे हैं.
Also Read: Diwali 2022: दिवाली पर मिलावटी पनीर, मिल्क केक और रसगुल्ला तो नहीं खा रहे ! ऐसे हुआ खुलासा
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी