खूंटी: खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा बड़काटोली में गुरुवार देर रात गांव के ही आनंद पतरस तोपनो उर्फ चरका (35) की हत्या कर दी गयी. वे धर्म प्रचारक थे, हालांकि उन्होंने 10 साल पूर्व यह कार्य छोड़ दिया था. हत्या की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें गांव के ही अभिषेक केरकेट्टा, बोतलो निवासी पोलीकार्प भेंगरा, सुनील भेंगरा और एक नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
शुक्रवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी गुरुवार रात आनंद पतरस तोपनो के घर पहुंचे और उन्हें उठाकर अपने साथ ले गये. घर से कुछ दूर ले जाने के बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से आनंद की पिटाई की. उसके बाद धारदार हथियार से उनकी गला रेत कर हत्या कर दी और शव को झाड़ी में फेंक फरार हो गये. शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
गुरुवार को आनंद और सुनील के बीच हुई थी कहासुनी : एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी सुनील भेंगरा और आनंद पतरस तोपनो के बीच पूर्व से रंजिश थी. गुरुवार को भी दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. इसी के बाद आनंद की हत्या कर दी गयी. आरोपियों की गिरफ्तारी में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निशांत केरकेट्टा, सुनील कुमार मेहता, मिथिलेश जमादार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.