Jharkhand Naxal News: खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन PLFI के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से दो देसी कट्टा, 11 गोली, दो मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा तथा चंदा रसीद बरामद किया गया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को दिया.
इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किये गये सदस्यों में सिमडेगा जिले के महाबुआंग थाना क्षेत्र के ओलहान भालू टोली का आनंद सिंह ऊर्फ लोदरो सिंह ऊर्फ लोधा सिंह, रनिया थाना क्षेत्र के गोहारम गांव का जोनसन बारला ऊर्फ मोटा रनिया थाना क्षेत्र के मरचा बनिया टोली का प्रकाश साहु, जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर कीनू टोली का लखन गोप उर्फ जितेंद्र गोप, बकसपुर साके टोली का गौतम गोप उर्फ जलवा तथा उदित गोप शामिल है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसपी अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रनिया थाना के कोटांगेर, गोहराम, मेरोमबीर तथा सिमडेगा जिले के महाबुआंग थाना क्षेत्र के ओलहान, बेड़ाइरगे क्षेत्र में पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य भ्रमणशील हैं. इसी सूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त छपामारी टीम का गठन किया गया. टीम में खूंटी तथा सिमडेगा जिले के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल किये गये. छपामारी टीम ने सबसे पहले रनिया थाना क्षेत्र के गोहाराम से सरिता जाने वाले रास्ते पर टोंगरी के पास आनंद सिंह और जोनसन बारला को गिरफ्तार किया. इनके पास से देसी कट्टा, गोली और पर्चा बरामद किया गया.
हथियार सहित कई सामान बरामद
इन लोगों ने सिमडेगा के ओड़गा में रेलवे के काम लगे जेसीबी, पोकलेन व टैंकर जलाने में शामिल थे. इनकी निशांनदेही पर रनिया थाना क्षेत्र के मरचा बनिया टोली से प्रकाश साहु को गिरफ्तार किया गया. प्रकाश साहू की निशानदेही पर जमीन में छुपाकर रखा गया पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश से बात करने वाला मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया. लखन गोप, गौतम गोप और उदित गोप की गिरफ्तारी जरियागढ़ थाना क्षेत्र से की गयी. इनके पास से देसी कट्टा, गोली, पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया गया. आनंद सिंह के खिलाफ कुल आठ, जोनसन बारला के खिलाफ कुल चार, प्रकाश साहू के खिलाफ कुल चार, लखन गोप के खिलाफ कुल 20, गौतम गोप के खिलाफ कुल पांच तथा उदित गोप के खिलाफ कुल दो मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व से दर्ज हैं.
छापामारी में ये थे शामिल
छापामारी अभियान में एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 बतालियन (सोदे ) के सहायक कमाडेंट राजेंद्र भंडारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार, महाबुआंग थाना प्रभारी जितेश कुमार, रनिया थान के एएसआई मिथिलेश सहित सीआरपीएफ, सैट व जिला पुलिस के जवान शामिल थे.