Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बनाये जाने वाले आईटीआई भवन और छात्रावास का शिलान्यास करते हुए कहा कि झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड का कुदा गांव एजुकेशन हब बनता जा रहा है. कुदा गांव में मानव संसाधन की शृंखला बनती जा रही है. आईटीआई खुलने से गांव तथा आसपास के क्षेत्र के युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण का मौका मिलेगा. इससे क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ बाहर के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आईटीआई भवन और छात्रावास का शिलान्यास किया जा रहा है. गांधीजी ने सुंदर भारत बनाने का सपना देखा था. आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है. आईटीआई खुलने से युवा औद्योगिक प्रशिक्षण लेंगे. इससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
Also Read: विभागों से रिक्त पदों की मांगी गयी रिपोर्ट, सीएम हेमंत आज करेंगे समीक्षा, जानें कहां कितने पद हैं खाली
खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पहले कर्रा प्रखंड आने वाले पदाधिकारी इसे कालापानी की सजा समझते थे. आज कर्रा प्रखंड का कायाकल्प हो चुका है. सड़कों के विकास साथ-साथ एजुकेशन हब में परिवर्तन होता कर्रा प्रखंड खूंटी जिले का प्रमुख प्रखंड में शामिल हो चुका है. उन्होंने उपायुक्त से ग्रामीणों की मांग को देखते हुए कुदा, कर्रा और सांगोर गांव के ग्रामीणों को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय और आईटीआई कॉलेज में रोजगार देने की मांग की.
Also Read: रिम्स के डॉक्टर हेमंत नारायण पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 60 लाख रुपये वसूले, जानें क्या है मामला
शिलान्यास कार्यक्रम को पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, उपायुक्त शषि रंजन, डीडीसी अरूण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने किया. मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय भगत, जिला सासंद प्रतिनिधि मनोज कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर कच्छप, प्रमुख रोयल बाखला, सीओ बैजनाथ कामती, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील खलखो सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: चंदन कुमार