12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: खूंटी के सरदुला में अब तक नहीं पहुंची बिजली, ढिबरी के सहारे रात गुजारते यहां के आदिवासी परिवार

खूंटी के सरदुला वनटोली गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. महज दिखावा के चार-पांच पोल लगा दिया गया है, इसके बावजूद यहां के आदिवासी ग्रामीण आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. इनकी समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

Jharkhand News (सागीर अहमद, कर्रा, खूंटी) : आजादी के 70 वर्ष गुजर गये, लेकिन कर्रा प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरदुला वनटोली गांव. यहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है. इसके कारण यहां निवास करने वाले 14 आदिवासी परिवार ढिबरी युग में जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं. ऐसा नहीं है कि गांव में बिजली लाने का प्रयास नहीं किया गया है, पर वह महज दिखावा साबित हुआ है.

करीब 10 साल पहले ग्रामीणों ने ग्रामसभा के माध्यम से बिजली विभाग से गांव तक बिजली पहुंचाने की मांग की थी. ग्रामीणों की मांग पर सरदुला वनटोली में बिजली विभाग द्वारा चार-पांच पोल भी लगाया गया. गांव तक कर्रा-बिरदा मुख्य सड़क से जंगल होते हुए गांव तक बिजली पहुंचना था, लेकिन कार्य बंद कर दिया गया.

बताया गया कि वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्य बंद हुआ. तब से लेकर अब तक स्थिति यथावत है. इसका खामियाजा सरदुला वनटोली के ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा प्रभात खबर के सामने रखा है.

Also Read: खूंटी के बिरसा मृग विहार में कुलांचे भर रहे हैं हिरण, आप भी देखें

गांव के सनिका मुंडा ने बताया कि गांव जंगल से घिरा हुआ है. बिजली नहीं रहने के कारण हमेशा जंगली जानवरों का डर बना रहता है. पिछले वर्ष जंगली हाथियों का झुंड भी गांव में घुसकर एक घर को ध्वस्त कर दिया था. वहीं, अनिल कुमार मुंडा ने कहा कि आसपास के अन्य गांव में बिजली पहुंच चुकी है, लेकिन सरदुला वनटोली में आज भी बिजली नहीं पहुुंची है. शाम होते ही गांव अंधकार में डूब जाता है.

छात्रा चांदु होरो ने बताया कि गांव में बिजली नहीं रहने के कारण पढ़ाई करने में काफी कठिनाई होती है. ढिबरी और लालटेन में पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ता है. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लिए दूसरे गांव जाकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता है.

आवेदन करें ग्रामीण : सहायक अभियंता

बिजली विभाग, तोरपा, खूंटी के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने कहा कि गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए ग्रामीण विद्युत विभाग, खूंटी या सहायक अभियंता कार्यालय, तोरपा में आवेदन कर सकते हैं. जल्द से जल्द गांव तक बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : मुख्यमंत्री पशुधन योजना से वंचित हैं 758 लाभुक, फंड के बावजूद नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें