20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में ट्रक-ट्रेलर में जोरदार टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौत, खलासी की हालत नाजुक

ट्रक (RJ 19 GF 2513) रांची से बाड़मेर (राजस्थान) जा रहा था. विपरीत दिशा से एक ट्रेलर (NLO1 G 1309) बेलपहाड़(सुंदरगढ़) से दुर्गापुर जा रहा था. दोनों अनियंत्रित होकर टकरा गये. इस हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत हो गयी, जबकि घायल खलासी की हालत नाजुक है.

Jharkhand News, खूंटी न्यूज (सतीश कुमार शर्मा) : झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कुलडा जंगल के पास सोमवार को दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में पप्पू राम (30 वर्ष) तथा जमाल खान(40 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि खलासी हनीफ खान (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृतक ट्रक चालक हैं. पप्पू राम राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेशर तहसील के अग्लोय गांव का रहने वाला था, जबकि जमाल खान पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नबीनगर का रहने वाला था. खलासी का इस घटना में बुरी तरह पैर कुचल गया है. उसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ये घटना आज सुबह आठ बजे की है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (RJ 19 GF 2513) रांची से बाड़मेर (राजस्थान) जा रहा था. ट्रक पप्पू राम चला रहा था. खलासी हनीफ खान बगल में बैठा था. विपरीत दिशा से एक ट्रेलर (NLO1 G 1309) बेलपहाड़(सुंदरगढ़) से दुर्गापुर जा रहा था. इस ट्रेलर को जमाल खान चला रहा था. वह ट्रक पर अकेला ही था. तोरपा थाना क्षेत्र के कुलडा जंगल मोड़ के पास करो नदी से पहले दोनों वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गए. घटना के बाद दोनों वाहनों के इंजन के परखच्चे उड़ गये. जमाल खान व पप्पू राम की ट्रक में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि खलासी हनीफ ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया था.

Also Read: Jharkhand News : कोरोना की दूसरी लहर में इलाज में लापरवाही व जबरन पैसे वसूलने का आरोपी डॉ रक्षित आनंद अरेस्ट

घटना के बाद खलासी ट्रक के गेट के पास फंस गया था. स्थानीय युवकों व पुलिस के जवानों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. घायल को बाहर निकलने में बल्लू, काजू, राहुल, बजरंग, रामवृत आदि युवकों ने मदद की. दोनों चालकों के शव भी ट्रक में ही फंस गया था. जिसे गैस कट्टर से काट कर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी अरबिंद कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीष बोयपाई आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. घटना की सूचना पर आस पास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के किस बयान से नाराज हैं सरकारी स्कूलों के टीचर्स

इस घटनास्थल के पास ही एक और ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार टेलर धनबाद से झारसुगुड़ा जा रहा था. ट्रेलर को चालक सहाजन अंसारी चला रहा था. उसके बगल में खलासी प्रेम कुमार महतो बैठा था. कुलडा जंगल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस घटना में खलासी प्रेम कुमार महतो(16) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल रेफ़रल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. चालक ने बताया कि सड़क बिल्कुल चिकनी हो गयी है. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी.

Also Read: JPSC News : ‘जेपीएससी कट ऑफ डेट में क्या वन टाइम छूट देगी’ सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा

घटना के बाद विधायक कोचे मुंडा, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, सुदीप गुड़िया आदि नेताओं ने रांची-सिमडेगा मार्ग पर चुरगी मोड़, कुलडा जंगल, करो नदी के पास रम्बल स्ट्रिप लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर सड़क चिकनी हो गयी है. सड़क पर मोड़ भी है. यहां अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है. ऐसे में प्रशासन अविलंब रम्बल स्ट्रिप लगाने तथा सड़क पर से चिकनाई हटाये ताकि दुर्घटना ना हो. सड़क पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बोर्ड लगाकर जागरूक किया जाये.

Also Read: झारखंड के इन बीहड़ों में पन्ना रत्न का है भंडार, सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर हो रहा सर्वे

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें