19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, पीएलएफआई के 2 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार और कई मामलों में वांछित पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य गुयू जंगल में भ्रमणशील है. वे किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर टीम का गठन कर छापामारी की गयी.

Jharkhand News, खूंटी न्यूज (सगीर अहमद) : झारखंड के खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आठ अक्टूबर की रात को गुयू जंगल से दो पीएलएफआई के सदस्यों धर दबोचा. उनके पास से देसी दो नाली बंदूक, 25 गोली, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, मोबाइल बरामद किया गया. मौके से चार उग्रवादी अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार नक्सलियों में एक नाबालिग है. वहीं दूसरे की पहचान विनोद नायक के रूप में की गयी है. शनिवार को खूंटी जिले के कर्रा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने ये जानकारी दी.

एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार और कई मामलों में वांछित पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य गुयू जंगल में भ्रमणशील है. वे किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी की गयी. जिसमें गुयू जंगल से दोनों पीएलएफआई सदस्यों को पकड़ लिया गया. उनके पास से देसी दो नाली बंदूक, 25 गोली, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, मोबाइल बरामद किया गया. मौके पर से चार उग्रवादी अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

Also Read: नवरात्र के तीसरे दिन झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन पहुंचे इटखोरी, मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों के खिलाफ कर्रा थाना में कांड दर्ज कर विनोद नायक को जेल भेज दिया गया. वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ कर्रा, कुड़ू, नगड़ी, लापुंग थाने में कुल छह मामले दर्ज हैं. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुअनि नंद किशोर सिंह, श्रीकांत कुमार, सुधीर कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: UPSC PT Exam 2021 : यूपीएससी पीटी की परीक्षा कल, रांची में 60 केंद्रों पर होगी परीक्षा, ये है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें