Jharkhand News (खूंटी) : ओलंपिक में मान बढ़ाने वाली झारखंड की हाॅकी बेटी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे मंगलवार (24 अगस्त, 2021) को खूंटी पहुंच रही है. इनकी स्वागत को लेकर तैयारी जोरों पर है. बता दें कि ओलंपियन निक्की प्रधान खूंटी जिला की रहने वाली है, जबकि ओलंपियन सलीमा टेटे सिमडेगा जिला की निवासी है.
खूंटी आने पर सबसे पहले दोनों बेटियों का रांची-खूंटी मार्ग के हुटार चौक में स्वागत किया जायेगा. मिश्रा टोली में पेट्रोल पंप के पास ढोल-नगाड़ा और फूल-माला से उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. वहां से लेकर उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल तक शोभायात्रा निकाल कर अभिवादन किया जायेगा. वहीं, हेल्थ क्लब में भी दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया जायेगा. जहां जिला प्रशासन भी मौजूद रहेगी.
दोनों बेटियों के स्वागत में पूरे शहर में विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार लगाये जायेगें. शोभायात्रा के दौरान खिलाड़ी बिरसा कॉलेज परिसर भी जायेंगी. जहां वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगी. स्वागत समारोह में जिला हॉकी संघ के साथ-साथ सभी खेल संघ, जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था, चेंबर ऑफ कॉमर्स, निजी संस्थान, अंजुमन इस्लामिया सहित आमलोग शामिल रहेंगे.
स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को स्थानीय परिसदन भवन में सभी खेल संगठन और विभिन्न संस्थाओं की एक बैठक बिरसा कॉलेज की प्राचार्य प्रो जे किड़ो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निक्की प्रधान और सलीमा टेटे मंगलवार को खूंटी आ रही हैं. उनका स्वागत करने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन होगा. सभी खेल समितियां और अन्य लोग मिलकर उनके स्वागत समारोह को सफल बनाये. आगे भी इस तरह के आयोजन किये जायें. बैठक में स्वागत समारोह की तैयारियों की पूरी रूपरेखा तैयार की गयी.
मौके पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष अशोक भगत, वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, मदन मोहन मिश्र, दशरथ महतो, परमानंद कुमार, राजकुमार गुप्ता, देवा हस्सा, सुनील नायक, नामनज सोय मुरूम, बसंत कुमार, मो शोएब आलम, मो निजाम आलम, मो विक्की सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: बिजली का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ सिमडेगा के बेतमा गांव के लोगों का
Posted By : Samir Ranjan.