कर्राः खूंटी जिला प्रशासन द्वारा कर्रा में विकसित की गयी समेकित आजीविका कृषि प्रणाली (कर्रा पार्क) अब पूरे देशभर में छाने को तैयार है. कर्रा पार्क का मॉडल पूरे देश में अपनाया जायेगा. इसके अलावा यहां देश के सभी राज्यों से किसान एक्सपोजर विजिट के लिए पहुंचेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने ये बातें कहीं. वे कर्रा पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में की जा रही विभिन्न प्रकार की खेती, पशुपालन और कृषि से संबंधित प्रयोगों का उन्होंने जायजा लिया.
किसान पाठशाला का भी किया निरीक्षण
केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने कर्रा पार्क में बनी किसान पाठशाला भी देखी. उन्होंने कहा कि कर्रा पार्क के मॉडल को पूरे देश में विकसित किये जाने के प्रयास किया जायेगा. इससे किसानों को सीधा लाभ मिल सकेगा. इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने उन्हें कर्रा पार्क के मैप को अंकित करते हुए बताया कि पार्क को बेहतर संसाधन केंद्र बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. इस दौरान कर्रा पार्क में जेएसएलपीएस के द्वारा विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए. जिसका ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने निरीक्षण किया.
Also Read: Jharkhand Naxal Bandh: नक्सलियों का झारखंड बंद आज, पुलिस अलर्ट, सर्च ऑपरेशन तेज
बेकरी उत्पादों की हो रही ब्रांडिंग
उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि जिले में बेकरी उत्पादों को पलाश के तहत ब्रांडिंग कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, जेएसएलपीएस के सीईओ सूरज कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान, बीडीओ निषा कुमारी सिंह, सीओ बैजनाथ कामती सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: DSPMU में सर्टिफिकेट व लीगल ड्राफ्टिंग कोर्स शुरू, वीसी बोले-Law के कई नये कोर्स की जल्द होगी शुरुआत