26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में 5 लाख का ईनामी नक्सली जीतराय समेत 7 गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Jharkhand news, Khunti news : खूंटी जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने माओवादियों के दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के 5 लाख रुपये के ईनामी जोनल कमिटी सदस्य जीतराय मुंडा समेत 7 सात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अन्य नक्सलियों में जोगन पूर्ति उर्फ सुखराम उर्फ सनिका, मागो पहान, दुखन मुंडा उर्फ साढ मुंडा, मनय मुंडा उर्फ एतवा मुंडा, मंगल सिंह मुंडा और शिव सिंह पहान शामिल हैं. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सातों नक्सलियों को जेल भेज दिया है.

Jharkhand news, Khunti news : खूंटी : खूंटी जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने माओवादियों के दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के 5 लाख रुपये के ईनामी जोनल कमिटी सदस्य जीतराय मुंडा समेत 7 सात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अन्य नक्सलियों में जोगन पूर्ति उर्फ सुखराम उर्फ सनिका, मागो पहान, दुखन मुंडा उर्फ साढ मुंडा, मनय मुंडा उर्फ एतवा मुंडा, मंगल सिंह मुंडा और शिव सिंह पहान शामिल हैं. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सातों नक्सलियों को जेल भेज दिया है.

पत्रकारों से बात करते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अड़की और मारंगहादा सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि होने की सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन कर उस क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रांगरोंग जंगल से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. मौके से काफी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है.

Also Read: नक्सलियों के खिलाफ 4 जिलों की पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन, केन बम और रायफल समेत कई हथियार बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र, सरायकेला के कुचाई थाना, चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जीतराय मुंडा के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 28 मामले दर्ज हैं.

छापामारी अभियान में एसपी आशुतोष शेखर, एएसपी अनुराग राज, एसडपीओ खूंटी आशीष कुमार महली, तोरपा एसडीपीओ ओपी तिवारी, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार, सोयको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुलिस केंद्र से विक्रांत कुमार, पुअनि दिगंबर पांडे, एसएसबी के जवान, झारखंड जगुवार के बीडीडी टीम के जवान, अड़की सैप और सैट के जवान शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें