13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी से PLFI को लगा बड‍़ा झटका, दिनेश गोप का हथियार भी बरामद

खूंटी के तपकारा क्षेत्र में लेवी वसूलने पहुंचा एक लाख का इनामी नक्सली सुखराव गुड़िया पुलिस के हत्थे चढ‍़ा. इसकी गिरफ्तारी से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है. वहीं, इसकी निशानदेही पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का जर्मन राइफल एचके 33 सहित अन्य सामान बरामद किया है.

Jharkhand Naxal News: पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर एक लाख रुपये का इनामी सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े को खूंटी पुलिस सामने लायी‍. इस दौरान सब जोनल कमांडर सुखराम की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी किया. जिसमें पुलिस को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का जर्मन राइफल एचके 33 सहित अन्य सामान बरामद किया है.

लेवी वसूलने आया सुखराम चढ़ा पुलिस के हत्थे

खूंटी एसपी ने पत्रकारों को बताया कि सुखराम गुड़िया तपकरा थाना क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य में लेवी वसूलने के उद्देश्य से पहुंचा था. अपने दस्ते के साथ पहुंचा सुखराम ने मुंशी के साथ मारपीट भी किया था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर सघन छापेमारी किया. पुलिस के आने की सूचना मिलने पर सुखराम भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. सुखराम के खिलाफ खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा जिले में 27 मामले मामले दर्ज हैं.

सुखराम के पास से मिले कई असलहे

गिरफ्तार इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया के पास से पुलिस को एके 47 राइफल, मैग्जीन, 24 गोली, 16 मोबाइल, एक लाख 73 हजार 700 रुपये, पीएलएफआई का पर्चा आदि बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सुखराम पर पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. अभियान में एएसपी अभियान रमेश कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, चक्रधरपुर एसडीपीओ कपिल चौधरी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्र, बंदगांव थाना से पुअनि अविनाश कुमार, सतीश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: झारखंड : गुमला में 3 पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई सामान बरामद

दिनेश गोप का हथियार एचके 33 बरामद

सुखराम गुड़िया की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी किया. जिसमें पुलिस को पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का निजी हथियार जर्मन राइफल एचके 33 मिली है. वहीं, 245 गोली, एक देसी पिस्टल, एक दूरबीन, 315 बोर की दो राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया है.

पीएलएफआई को लगा बड़ा झटका

एसपी ने बताया कि सुखराम गुड़िया संगठन का काम देख रहा था. लेवी वसूलने और संगठन का विस्तार करने में लगा हुआ था. उसके पकड़े जाने से संगठन को बड़ा झटका लगा है. वहीं, दिनेश गोप का हथियार और गोली पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि पीएलएफआई के पास हथियारों की कमी हो रही है. पुलिस और भी हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

दिनेश गोप और मार्टिन बचे

पुलिस के अनुसार पीएलएफआई का संगठन अब बहुत कमजोर हो रहा है. पीएलएफआई के बड़े नाम या तो मारे गये हैं अथवा पकड़े जा चुके हैं. अब पीएलएफआई में मुख्य रूप से सुप्रीमो दिनेश गोप और मार्टिन ही बच गये हैं.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में स्कूल वैन ने एक बच्चे को रौंदा, गंभीर रूप से घायल बच्चे झाड़ग्राम रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें