20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan: प्रधानमंत्री मोदी ने खूंटी से किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 18 हजार करोड़ रुपये

बिरसा मुंडा की जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान निधि की राशि जारी कर दी है. पीएम ने झारखंड से पूरे देश के किसानों के लिए 18 हजार करोड़ की राशि जारी की है. झारखंड के 12 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान की राशि ट्रांसफर की गई है.

PM Kisan 15th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की धरती से आठ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम जारी कर दी है. जिसके बाद 18 हजार करोड़ की राशि देश भर के किसानों के खाते में पहुंच गई. इसमें झारखंड के करीब 12 लाख किसानों के खाते में भी राशि ट्रांसफर हुई है. 12 लाख किसानों के सभी कागजात पूरे हो चुके थे. शेष किसानों का कागजात अपडेट होने के बाद राशि भेजी जायेगी. यह स्कीम 2018-19 में शुरू हुआ है. उसके बाद से किसानों को राशि दी जा रही है. राज्य में सबसे पहले 28 लाख किसानों के खाते में राशि गयी थी. इस स्कीम के तहत चार माह पर किसानों के खाते में दो हजार रुपये दिये जाते हैं. 15वीं किस्त खूंटी से जारी की गई. आइए जानते हैं झारखंड के किसान के लिए ये राशि कितनी मददगार है-

मुश्किल वक्त में काम आता है यह पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिलने से बुंडू के मुकुंदर महतो खुश हैं. वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से मिली राशि को कृषि कार्य की उपयोग में लगाते हैं. इस राशि से खेती के समय किसान अपनी खेतीबाड़ी के लिए खाद-बीज की खरीदारी करते हैं. यह मुश्किल वक्त में काम आता है. यह राशि किसानों के लिए सबसे फायदेमंद साबित हो रही है. इन्हें पिछले छह वर्षों से किसान सम्मान निधि की राशि मिलती है. मुकुंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए नहीं सोचा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सहयोग देकर बहुत बड़ा उपकार काम किया है.

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना : किसान भानु प्रताप महतो

ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुच्चू निवासी किसान भानु प्रताप महतो ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए वरदान व लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि हमें 13 वीं किस्त मिली है. सम्मान निधि से मिलनेवाली राशि से किसानों को खेती लगाने में मदद मिलती है. किसान समय पर खाद बीज आसानी से खरीद कर खेती लगाकर लाभ उठा रहे हैं. वहीं चकला ग्राम के किसान राजेश्वर महतो ने कहा कि हमें जब स्कीम शुरू हुआ है, तब से लगातार प्रधानमंत्री किसान समान निधि की राशि मिल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी यह योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण और लाभकारी है. समय पर योजना की राशि मिलने से किसानों को खेती करने के लिए बीज और खाद खरीदने में मदद मिल रही है.

आर्थिक तंगी में मदद करती है यह राशि

अनगड़ा की बरवादाग पंचायत के पहाड़सिंह गांव निवासी किसान सोनाराम सिंह मुंडा ने बताया कि उन्हें तीन वर्षों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 18 हजार रुपये मिले हैं. इसका उपयोग वह कृषि के लिए खाद, बीज व कीटनाशकों की खरीदारी में करते हैं. यह स्कीम किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. जब आर्थिक तंगी के कारण जरूरी कृषि सामग्री नहीं खरीद पा रहे होते हैं, तो यह संजीवनी की तरह उनकी मदद करती है.

बेसब्री से इंतजार रहता है इस पैसे का : किसान छेदी प्रसाद

मांडर से किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान तिगोई अम्बाटोली के रबुल अंसारी, लोयो के फिरोज अंसारी, गुड़गुड़जाड़ी के मंगू उरांव, करगे के सुरजीत सिंह व मांडर के छेदी प्रसाद ने बताया कि उन्हें पिछले चार साल से प्रधानमंत्री सम्मान निधि के रूप में तीन किश्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपये की राशि मिल रही है. यह राशि किसानों के लिये काफी लाभदायक है. जो भी सीमांत किसान हैं वह इस राशि से खाद बीज के अलावा कीटनाशक की खरीद करते हैं. कई किसान इस राशि का बड़ी बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. मांडर के किसान छेदी प्रसाद साहू के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पिछले चार साल से मिल रही है. उन्होंने बताया कि एक एकड़ में करीब 1800 रुपये का धान का बीज, 1350 रुपये का एक बैग डीएपी का खाद व 1200 रुपये को दो बैग यूरिया लगता है और साल में उन्हें निधि के रूप में तीन किश्त में 6000 रुपये मिलते हैं. जो एक एकड़ में धान की खेती के लिए प्रर्याप्त होते हैं.

आर्थिर रूप से समृद्ध हो रहे हैं किसान

रातू प्रखंड के बाजपुर पंचायत के हिसरी गांव के सूर्या उरांव 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का राशि प्राप्त कर रहे हैं. उन्होने कहा कि निधि से प्राप्त राशि से बीज खरीदकर आलू, मटर, धान, गोभी का पैदावर कर उससे अपनी आर्थिक मजबूत कर रहे है. साथ हीं कहा कि यह स्कीम किसानों के लिये काफी लाभदायक है छुटे किसानों से स्कीम से जुड़ने की अपील की है.

Also Read: इंतजार खत्म! झारखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री, बिरसा मुंडा की धरती से जारी करेंगे पीएम किसान की 15वीं किस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें