18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खूंटी के अड़की में लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

खूंटी के अड़की स्थित हेमरोम बाजार के समीप लक्ष्मी आटा के मुंशी से लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे रुपये सहित कई सामान बरामद किया है. गिरफ्तार दो आरोपियों को पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है.

Jharkhand Crime News: खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र के हेमरोम बाजार के समीप गुरुवार की रात लूटपाट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. लूटकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें तोड़ांग निवासी गोला मुंडा, कोरवा निवासी मोनो मिर्धा, पांडु मुंडा और चितरामु निवासी फगुवा मिर्धा शामिल है. वहीं, एक आरोपी फरार है. पुलिस ने लूटे गये रुपये और अन्य सामान को बरामद कर लिया गया है.

लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

एसडीपीओ अमित कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हेमरोम बाजार से कुछ दूर स्थित मोड़ में दो बाइक में सवार चार अपराधियों ने सवारी वाहन में सवार खूंटी के लक्ष्मी आटा कंपनी के मुंशी मो मजहरूल हसन से दाउली का भय दिखाकर एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम ने 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया.

लूटे रुपये बरामद

उन्होंने बताया कि लक्ष्मी आटा कंपनी के सवारी वाहन का चालक गोला मुंडा भी लूटकांड में शामिल था. उसने अपने सहयोगियों से मिलकर घटना को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर रुपये बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि फगुवा मिर्धा के पास से 19500 रुपये और कांड में प्रयुक्त बाइक, पांडु मुंडा के पास से 17400 रुपये, मोबाइल और बाइक, मोनो मिर्धा के पास से 40230 रुपये, मोबाईल और दाउली बरामद किया गया है. वहीं, मुंशी का बैग में रखे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज को भी बरामद किया गया है.

Also Read: झारखंड : खूंटी में मनाया गया गुड फ्राइडे, क्रूस रास्ते से प्रभु यीशु के दुःख भोग को किया याद

गिरफ्तार दो आरोपियों को आपराधिक रिकार्ड

एसडीपीओ ने बताया कि मुंशी अड़की में आटा की सप्लाई कर और पैसा लेकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान लूटकांड को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी गोला मुंडा और मोनो मिर्धा का पहले का भी आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के खिलाफ अड़की थाना में हत्या का एक-एक मामला दर्ज है. एसआईटी में एसडीपीओ अमित कुमार, अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, पुअनि सी प्रकाश, मनोज तिर्की, उत्तम कुमार, बिरजु प्रसाद, अर्जुन सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें