Jharkhand news, Khunti news : खूंटी : खूंटी जिले में हत्या का मामला रूक नहीं रहा है. सोमवार (6 जुलाई, 2020) को अड़की के ईचाहातू में दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले को लोग भूले भी नहीं थे कि मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को अड़की थाना क्षेत्र के बिरबांकी गांव के समीप स्थित मानाबुरू जंगल में एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की पत्थर से कूच कर नृशंस हत्या कर दी गयी. मृतकों की पहचान बिरबांकी निवासी क्रिष्टिना होरो और उसके ढाई वर्षीय पुत्र पारता मुंडा के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (6 जुलाई, 2020) को वह अपने बेटे के साथ किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर बुड़ीसाय गयी हुई थी. वापसी के क्रम में मानाबुरू के पास अज्ञात अपराधियों ने उन दोनों की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, लेकिन सोमवार को पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. आज सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: हॉकी खेलने आये युवक को खूंटी में दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने मार डाला
मृतक गांव की महिला समिति की अध्यक्ष भी थी. मायके वालों ने बताया कि क्रिष्टिना की अक्सर अपने पति महेंद्र होरो और उसके बड़े भाई के साथ झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने उन दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आपसी पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मालूम हो कि सोमवार (6 जुलाई, 2020) को अड़की के ईचाहातू में दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने हॉकी खेलने आये एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत उदय नारायणपुर निवासी जॉनसन मुंडा के रूप में हुई.
2 दिन में 2 हत्या के बाद से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि, जिले के आरक्षी अधीक्षक (SP) आशुतोष शेखर ने 2 हत्या के मामले में जांच पड़ताल तेज करने की बात कही है. साथ ही कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Posted By : Samir ranjan.